भोपाल | स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नया कदम बढ़ाते हुए नगर निगम भोपाल ने देश का पहला ‘कचरा कैफे’ स्थापित किया है। महापौर मालती राय ने अरेरा कॉलोनी 10 नंबर मार्केट में इस अनूठी पहल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, महापौर परिषद सदस्य आर.के. सिंह बघेल और सुषमा बावीसा, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी और स्वसहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।
महापौर ने बताया कि इस कैफे का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ रखना है, बल्कि स्वसहायता समूह की महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देकर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना भी है। उन्होंने घोषणा की कि शीघ्र ही बोट क्लब और बिट्टन मार्केट में भी ऐसे कचरा कैफे शुरू किए जाएंगे।
कचरा भी बनेगा कमाई का साधन
नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस कैफे की खासियत है कि यहां नागरिक अपने पुराने समाचार पत्र, मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पुराने कपड़े और अन्य अनुपयोगी वस्तुएं दे सकते हैं। इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है। ऐप के माध्यम से नागरिक अपने कचरे का फोटो अपलोड कर सकते हैं, जिसके बाद निगम का दल घर से कचरा एकत्र करेगा और निर्धारित दरों के आधार पर प्वाइंट्स प्रदान करेगा। इच्छुक लोग सीधे कैफे पर भी सामान जमा करा सकते हैं।
#HarGharTiranga#HarGharSwachhata
महापौर श्रीमती मालती राय ने कचरा कैफे का किया शुभारंभ…
सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जीवन शैली अपनाने के लिए विकल्प के रूप में नगर निगम भोपाल की पहल – कचरा कैफे☕#ULBCode802312#cleanestcapital #SwachhBharatAbhiyan #SwachhBharat#स्वच्छभोपाल pic.twitter.com/md371yWRil— Swachh Bhopal – देश की स्वच्छतम राजधानी (@Swachh_Bhopal) August 14, 2025
स्वच्छता और रोजगार का संगम
महापौर मालती राय ने कहा, “यह केवल कचरा इकट्ठा करने का स्थान नहीं, बल्कि स्वच्छता, कचरे के पृथक्कीकरण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का केंद्र है।” इस पहल के जरिए न केवल कचरे का सही प्रबंधन होगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और सामुदायिक भागीदारी भी बढ़ेगी।
