भोपाल | नगर निगम भोपाल ने बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ज़ोरदार मुहिम चलाई। करोंद, आरिफ नगर, कोलार, एमपी नगर, न्यू मार्केट, निशातपुरा, जहांगीराबाद और ताजुल मसाजिद जैसे इलाकों में निगम अमले ने सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर बैठे ठेले, गुमठियां, दुकानें और फर्सियां हटाईं। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई में कुल 6 ठेले, 2 काउंटर और 2 स्टूल जब्त किए गए। प्याज बेचने वाले कुछ ऑटो भी हटवाए गए। आरिफ नगर ब्रिज के पास नाली पर रखी अवैध फर्शियां और करोंद हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में पार्क की जमीन पर की गई तार फेंसिंग को भी हटाया गया।
हो रही निगरानी
इसी बीच, जवाहर चौक स्थित 228 क्वार्टर में निगम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर 20 जर्जर सरकारी मकानों को खाली कराया, ताकि आगे तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा सके। महापौर मालती राय ने अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम को लेकर निगम अधिकारियों, प्रशासन और व्यापारी संघ के साथ बैठक की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि न्यू मार्केट और उसके आसपास के इलाकों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। साथ ही यह भी कहा कि एक बार कब्जा हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण न हो, इसकी निगरानी लगातार की जाए।
महापौर की अपील
महापौर ने व्यापारी संघ से सहयोग की अपील की और कहा कि ग्राहक और दुकानदार दोनों के लिए बाजार में सुव्यवस्था जरूरी है। उन्होंने कहा, “नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी, लेकिन जो साथ देंगे, उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।” साथ ही, “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान को लेकर भी बड़ा निर्देश दिया गया। जुलाई भर चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर लोगों को जलजनित और संक्रामक बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जाएगी। स्कूलों और आंगनबाड़ियों में स्वच्छता गतिविधियां चलेंगी। निगम अधिकारियों को पेयजल की गुणवत्ता की जांच के बाद ही सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं, कचरा पृथक्कीकरण और उसकी नियमित मॉनीटरिंग पर भी ज़ोर दिया गया है।
