,

भोपाल: भीम नगर में पुताई ठेकेदार ने फांसी लगाकर जान दी, जन्माष्टमी पूजा से लौटे बच्चों ने देखा शव

Author Picture
Published On: 17 August 2025

भोपाल | भीम नगर में रहने वाले 40 वर्षीय पुताई ठेकेदार ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर के सदस्य पड़ोस में जन्माष्टमी की पूजा में शामिल थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान डालचंद यादव पिता जुगल किशोर यादव के रूप में हुई है। वह छात्रावास के पीछे परिवार के साथ रहता था। शनिवार रात उसने कमरे में चादर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पूजा से लौटे उसकी बेटी ने पिता को फंदे पर लटका देखा और चाचा को सूचना दी। चाचा राकेश ने शव नीचे उतारकर पुलिस को खबर दी। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

भाई के साथ शराब पीकर लौटा था

चाचा राकेश ने बताया कि शनिवार को दोनों भाइयों को काम का भुगतान मिला था। इसके बाद वे एक साथ शराब पीकर घर लौटे। उसी दौरान पड़ोस में जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था। डालचंद घर में नहाने गया और परिवार के बाकी सदस्य पूजा में शामिल हो गए। देर रात करीब 12 बजे बेटी पिता को बुलाने लौटी तो घटना का पता चला।

नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अनुसार मृतक के कमरे की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या से पहले उसने किसी परिजन या परिचित को फोन भी नहीं किया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज करने के बाद ही आत्महत्या की वजह साफ हो सकेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp