, ,

भोपाल से लखनऊ और पटना वंदे भारत, दिसंबर तक पटरी पर दौड़ने की उम्मीद; यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर

Author Picture
Published On: 9 August 2025

भोपाल | लंबे समय से भोपाल के यात्रियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रेलवे की योजना के मुताबिक, दिसंबर 2025 के अंत तक भोपाल से लखनऊ और भोपाल से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो सकती हैं। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि दोनों ट्रेनों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और केवल अंतिम स्वीकृति मिलना बाकी है। जैसे ही रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलेगी, संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

लखनऊ रूट पर चेयरकार

भोपाल से लखनऊ के बीच चलने वाली प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह डे-रन सेवा पर आधारित होगी। इसमें आठ कोच होंगे, जिनमें चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों की सुविधा मिलेगी। यह हाईस्पीड ट्रेन दोनों राजधानियों के बीच का सफर महज 8-9 घंटे में पूरा कर देगी। यह तेज रफ्तार और समय की बचत का बेहतरीन विकल्प साबित होगी।

पटना रूट पर स्लीपर वंदे भारत की सौगात

दूसरी ओर, भोपाल से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन यात्रियों के लिए खास अनुभव लेकर आएगी। यह भारत की शुरुआती स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में शामिल होगी, जिसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी की बर्थ उपलब्ध होंगी। कुल 20 कोच वाली यह ट्रेन लंबी दूरी के यात्रियों को हाईस्पीड और आरामदायक सफर का नया अनुभव देगी।

कनेक्टिविटी में होगा सुधार

अभी भोपाल से पटना के लिए रोजाना कोई सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है। अहमदाबाद-पनवेल, वापी-दानापुर, अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल, इंदौर-पनवेल समेत कुछ ही ट्रेनें चलती हैं, जिनमें सालभर वेटिंग लिस्ट रहती है। ऐसे में नई वंदे भारत सेवा यात्रियों को डायरेक्ट, तेज और आरामदायक विकल्प देगी।

लंबे समय से चल रही थी तैयारी

इन रूटों पर वंदे भारत चलाने की योजना पर कई महीनों से काम हो रहा था। रीजनल स्तर पर प्रस्ताव पास हो चुके हैं और अब केवल रेलवे बोर्ड की स्वीकृति का इंतजार है। अनुमान है कि दिसंबर 2025 के अंत तक दोनों ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लगेंगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp