, ,

Bhopal टीटी नगर स्टेडियम कार्यक्रम के चलते आज बदलेगा ट्रैफिक, शाम 5 बजे से लागू होंगे डायवर्जन

Author Picture
Published On: 27 January 2026

Bhopal में आज खेलो एमपी यूथ गेम्स के शुभारंभ कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। टीटी नगर स्टेडियम में होने वाले भव्य आयोजन को देखते हुए शाम 5 बजे से आसपास के इलाकों में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। पुलिस प्रशासन ने भीड़ और वाहनों के दबाव को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन और प्रतिबंधों की तैयारी की है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

यातायात पुलिस के अनुसार, अटल पथ पर सामान्य ट्रैफिक पूरी तरह परिवर्तित रहेगा। कमला नेहरू स्कूल से मॉडल स्कूल तक, काटजू अस्पताल से टीटी नगर स्टेडियम की ओर, राजस्थान मिष्ठान भंडार से स्टेडियम की दिशा में और टीटी नगर थाना चौराहे से स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्गों पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन इलाकों में केवल अधिकृत और विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

Bhopal टीटी नगर स्टेडियम

कार्यक्रम के दौरान रोशनपुरा चौराहा, अपैक्स बैंक तिराहा, माता मंदिर मार्ग, रंगमहल चौराहा, जवाहर चौक और भारत माता चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहने की संभावना है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर इन मार्गों पर लोक परिवहन और भारी वाहनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से बदला या नियंत्रित किया जा सकता है।

वैकल्पिक मार्ग तय

कोलार क्षेत्र से शहर आने वाले वाहन माता मंदिर चौराहा, पीएनटी चौराहा, भारत माता चौराहा और स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे के रास्ते आवागमन कर सकेंगे। वहीं पुराने शहर से कोलार और नए शहर की ओर जाने वाले वाहन कंट्रोल रूम, जेल रोड और व्यापम चौराहे से लिंक रोड-2 का उपयोग कर सकेंगे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें।

यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक रूप से स्टेडियम क्षेत्र की ओर जाने से बचें और घर से निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर जांचें। समय से निकलना, वैकल्पिक मार्ग अपनाना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए सुविधाजनक रहेगा। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन सुचारु रूप से हो और आम जनता को न्यूनतम असुविधा का सामना करना पड़े।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp