मंदसौर | आबकारी विभाग मंदसौर ने मंगलवार को गुदियाना गांव में एक रिहायशी मकान पर छापेमारी करते हुए 249 बल्क लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में 23 पेटियां मदिरा मिलीं, जिसका बाजार मूल्य करीब 87 हजार रुपये बताया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देश पर की गई।
आबकारी उप निरीक्षक कर्मेन्द्र सांवले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नैनसिंह पिता ओंकारलाल गुर्जर, निवासी गुदियाना, थाना अफजलपुर के मकान में अवैध रूप से शराब रखी गई है। सूचना के आधार पर पंचनामा तैयार कर विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद हुई।
जीतू बना से लाई गई थी शराब
पूछताछ में आरोपी नैनसिंह गुर्जर ने बताया कि यह शराब उसने जितेंद्र उर्फ जीतू बना, निवासी अफजलपुर, से मंगवाई थी। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये अधिकारी रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के आरक्षक केशव मेड़तवाल, अंकित निनामा और सिद्धार्थ गुप्ता भी मौजूद रहे। विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है और सप्लायर के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है।
