रायसेन जिले के गैरतगंज में सोमवार को उस वक्त एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब भाजपा नगर परिषद अध्यक्ष जिनेश कुमार जैन और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संजय जैन कोर्ट में जेल वारंट सुनते ही अचानक बेहोश हो गए। दोनों नेताओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद साफ कहा कि दोनों की हालत पूरी तरह सामान्य है।
वारंट जारी
जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्थानीय डॉक्टर से मारपीट का है, जो कई साल पहले घटित हुआ था। इस प्रकरण में दोनों नेताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान जब जेल वारंट जारी किया गया, तभी दोनों नेता अचानक फर्श पर गिर पड़े और खुद को बेहोश बताने लगे।
अदालत परिसर में मौजूद लोगों के मुताबिक, वारंट की सूचना मिलते ही दोनों के चेहरे के भाव बदल गए और कुछ ही पल में उन्होंने बेहोशी का नाटक किया। इसके बाद अफरातफरी मच गई और प्रशासन ने एहतियातन दोनों को रायसेन जिला अस्पताल भेज दिया।
शरीर में कोई परेशानी नहीं: डॉ
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने दोनों की मेडिकल जांच की और रिपोर्ट में बताया कि दोनों की स्थिति पूरी तरह सामान्य है, नाड़ी और ब्लड प्रेशर सब ठीक है। डॉक्टरों ने कहा कि यह मानसिक तनाव या डर की प्रतिक्रिया हो सकती है, लेकिन किसी तरह की शारीरिक बीमारी या गंभीर समस्या नहीं पाई गई।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
घटना के बाद यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। विपक्षी दलों ने इसे न्याय से बचने का नाटक बताया, जबकि भाजपा कार्यकर्ता इसे मानसिक दबाव का परिणाम कह रहे हैं। स्थानीय नागरिकों में भी इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे कोर्ट की कार्रवाई से बचने का तरीका मान रहे हैं, तो कुछ इसे तनाव की स्वाभाविक प्रतिक्रिया बता रहे हैं।
प्रशासन की सख्त निगरानी
अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट का आदेश प्रभावी है और जेल वारंट प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। दोनों नेताओं को अब कोर्ट के निर्देशानुसार अगली सुनवाई में पेश होना होगा।
