भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि MP में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बहुउद्देशीय कृषि मेले आयोजित किए जाएं। इन मेलों में किसानों को उनकी फसल सहित सहायक उत्पादों की मार्केटिंग और बिक्री के तरीके भी बताए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह बात शनिवार रात मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कही।
पीएम मित्रा पार्क
डॉ. यादव ने खास तौर पर धार जिले के भैंसोला गांव में बन रहे पीएम मित्रा पार्क का जिक्र किया। उनका कहना था कि इस पार्क से प्रदेश के कपास और रेशम उत्पादक किसानों की जिंदगी बदल सकती है। पीएम मित्रा पार्क से 6 लाख से अधिक कपास उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा और करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पार्क में निवेश के लिए बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है, और इस तेजी ने सरकार को और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया है।
रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मित्रा पार्क से मालवा क्षेत्र के कपास का लोकल लेवल पर ही इस्तेमाल होगा। इससे किसानों को बेहतर कीमत मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निवेश के इच्छुक सभी निवेशकों का स्वागत किया जाएगा और उन्हें हर तरह की मदद और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि विभाग की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
💠 कृषि आधारित उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए बहुउद्देशीय कृषि मेले किए जाएं आयोजित
💠 मेलों में किसानों को उनकी फसल, अन्य सहायक उत्पादों के लाभयुक्त विक्रय और मार्केटिंग की दी जाए… pic.twitter.com/b1XvVZ1NAT
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2025
डॉ. यादव ने जोर देकर कहा कि निजी निवेश से ही सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों का विकास संभव है। पीएम मित्रा पार्क में निवेश से प्रदेश की कॉटन इंडस्ट्री मजबूत होगी। यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स, होजियरी और ऑल वेदर वस्त्र बनाए जाएंगे। उन्होंने किसानों को हर स्तर पर इस पार्क की जानकारी देने पर भी जोर दिया।
धार का “पीएम मित्र पार्क” खोलेगा समृद्धि के नए द्वार
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा देश के पहले
पीएम मित्र पार्क का होगा शिलान्यास🗓️ 17 सितम्बर, 2025
📍 धार@PMOIndia @DrMohanYadav51 @Industryminist1 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/6aI36hpbwP— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 14, 2025
ये लोग रहे मौजूद
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भूमिपूजन से पहले ही लैंड एलॉटमेंट पूरी कर दी गई है। 114 कंपनियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 91 को मंजूरी मिल चुकी है और कुल 1294.19 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। पार्क में निर्माण कार्य तेजी से जारी हैं और निवेशक कंपनियां जल्द ही उत्पादन शुरू कर देंगी। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
