MP सरकार की खास पहल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को करेंगे मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित

Author Picture
Published On: 1 July 2025

भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई, शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहेंगे।

इस योजना के तहत, मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 25 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिससे वे लैपटॉप खरीद सकें।

94 हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा लाभ

इस वर्ष प्रदेश के 94 हजार 234 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए कुल 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि दी जा रही है। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 500 से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक हिस्सा लेंगे। पिछले साल (2023-24) में 89 हजार 710 मेधावी छात्रों को 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि उनके खातों में डाली गई थी।

प्रतिभा को दिया जाता है सम्मान-CM

यह योजना वर्ष 2009-10 से चल रही है और अब तक 15 वर्षों में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों को कुल 1080 करोड़ 4 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। यह योजना न केवल छात्रों के लिए तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराती है, बल्कि उनकी मेहनत और प्रतिभा को भी सम्मान देती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp