, , ,

भाजपा में कांग्रेस पर CM यादव का हमला, सेवा पखवाड़े की तैयारी के बहाने विपक्ष को घेरा

Author Picture
Published On: 5 September 2025

राजधानी भोपाल स्थित भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़े को लेकर हुई बैठक शुक्रवार को राजनीति का मंच बन गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने में लगा है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता कच्ची मिट्टी के नहीं बने हैं।

“कांग्रेस ने लोकतांत्रिक संस्थाओं को चोट पहुंचाई”

सीएम ने कहा कि कांग्रेस न्यायालय और लोकतांत्रिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ाने वाली पार्टी है। आज अदालत और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने वाले भूल जाते हैं कि इंदिरा गांधी के दौर में किस तरह पद का दुरुपयोग हुआ था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पहली बार मजबूती और निष्पक्षता के साथ जवाब दिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि आयोग किसी के पक्ष या विपक्ष में नहीं, बल्कि लोकतंत्र के हित में खड़ा है।

राम के नाम पर दंगे: CM

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर और भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यही कांग्रेस थी जिसने भगवान राम के नाम पर देश में दंगे कराए, तीन तलाक जैसी प्रथा को बनाए रखा जिससे मुस्लिम बहनों का जीवन नरक बन गया और धारा 370 लागू करके कश्मीर को रक्तरंजित किया। उनके मुताबिक, कांग्रेस के फैसलों की वजह से हजारों निर्दोष लोगों की जानें गईं।

सेवा पखवाड़े का ऐलान

मोहन यादव ने बैठक में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े को पूरे दमखम से मनाया जाए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू होकर गांधी जयंती तक चलेगा। सीएम ने कहा कि इन 17 दिनों में भाजपा के हर काम और योजना को जनता तक पहुंचाया जाए। यह केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता के बीच विश्वास मजबूत करने का मौका है।

सीएम ने विपक्ष को शुतुरमुर्ग की तरह बताया, जो खतरे को देखकर रेत में सिर छिपा लेता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आज भी उसी तरह जनता को बेवकूफ बनाने में जुटे हैं। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता तपोनिष्ठ भाव से जनता के बीच खड़े हैं और संगठन की ताकत ही पार्टी की असली पूंजी है।

वन नेशन, वन इलेक्शन की आहट

मोहन यादव ने कहा कि आने वाला समय वन नेशन, वन इलेक्शन का होगा। विपक्ष के लिए यह और बड़ी चुनौती है, लेकिन भाजपा पूरी मजबूती से खड़ी है। हमारी जड़ें गहरी हैं और हर बूथ से संगठन मजबूत हो रहा है। ऐसे में विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, भाजपा का विजय रथ रुकने वाला नहीं है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp