भोपाल | गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय का लोकार्पण कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत की। इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिलें दी गईं, जिससे छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
दी जाएगी स्कूटी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि अब शासन टॉप करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप इलेक्ट्रिक वाहन (EV) देने जा रहा है। इसके साथ ही, अगले शैक्षणिक सत्र में 12वीं कक्षा में मेरिट लाने वाले 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले महीने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी, जिससे उनकी शिक्षा यात्रा और भी सुलभ हो सके।
अगले महीने मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी… pic.twitter.com/uPEHCN6VFB
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 10, 2025
गुरु परंपरा का सम्मान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले गुरुजनों का सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि समाज निर्माण के स्तंभ होते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालयों में अब “कुलपति” नहीं, बल्कि “कुलगुरु” कहा जाएगा, ताकि हमारी प्राचीन गुरु परंपरा का सम्मान बना रहे। मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा सिर्फ साधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। साइकिल, लैपटॉप और स्कूटी जैसी योजनाएं विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगी।”
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे। छात्राओं ने साइकिल मिलने पर मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि अब उन्हें स्कूल पहुंचने में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी।
