मानसून को लेकर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने की बैठक, अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश

Author Picture
Published On: 1 July 2025

भोपाल | बारिश से उपजी आपातकाली समस्याओं से निपटने के लिए जिला कलेक्टर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियो के साथ मीटिंग की जिसके बाद उन्हे हर परिस्थिती से निपटने के लिए अलर्ट रहने के आदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने बाढ की स्थिती में से राहत पहुंचाने की तैयारियों पर जोर दिया। वहीं, जिले के सभी SDM को अपने क्षेत्रों के स्कूल, आंगनवाडी और जर्जर भवनों का सर्वे करने के निर्देश दिए, जो भवन जोखिम भरे है उन्हें रिपेयर करने को कहा। साथ ही, संवेदनशील इलाकों की पहचान कर पहले से राहत दल तैनात करने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्यों की पूर्ति के लिए गंभीरता से काम करें। वृक्षारोपण अभियान को भी तय समय में पूरा किया जाए।

बैठक में उठे अन्य अहम मुद्दे

  • मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित समाधान
  • ई-केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश
  • एपीसी बैठक के निर्देशों की समीक्षा
  • आगामी वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों पर ज़ोर
  • अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

संपदा से जारी होगी जर्जर भवनों की सूची

इससे पहले नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर शहर मे कोई जर्जर भवन को चिन्हित कर चुका है जिनकी सूची संपदा के जरिए जारी की गई है। फिलहाल संपदा की ओर से शहर में 72 भवनों की सूची दी गई है जिसके आधार पर उनके डिमोलीशन का काम शुरू हो चुका है। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp