,

मकर संक्रांति पर एक्सीलेंस स्कूल में रंग-बिरंगा काईट फेस्टिवल, पतंगों संग संस्कृति का उत्सव

Author Picture
Published On: 14 January 2026

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में भव्य काईट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग और जिला पुरातत्त्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (DATCC) के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस आयोजन ने पूरे परिसर को उत्सवमय बना दिया। सुबह से ही स्कूल परिसर में बच्चों, महिलाओं और स्थानीय लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने सूर्य को अर्घ्य देकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मकर संक्रांति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा पर्व बताया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को सुहाग सामग्री भी वितरित की गई, जिससे महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।

मकर संक्रांति स्पेशल

काईट फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण पतंगबाजी रही। स्कूल के बच्चों के साथ-साथ अतिथियों और आम नागरिकों ने भी जमकर पतंग उड़ाई। रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान भर गया और पूरा माहौल उल्लास से सराबोर नजर आया। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी, वहीं अभिभावक भी इस आयोजन का आनंद लेते दिखे।

फेस्टिवल के दौरान छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मलखंभ प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चों के संतुलन, साहस और कौशल को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन गतिविधियों ने बढ़ाया उत्साह

कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया। हंसी, तालियों और उल्लास के बीच प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। फेस्टिवल में बग्गी और बैलगाड़ी की सवारी बच्चों के लिए खास आकर्षण रही। वहीं पंजाबी ढोल की गूंजती धुनों पर बच्चों के साथ अतिथियों ने भी थिरककर माहौल को और जीवंत बना दिया। पारंपरिक और लोकसंस्कृति से जुड़े इन रंगों ने आयोजन को यादगार बना दिया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. रेखा पाण्डेय, जिला परियोजना प्रबंधक, संदीप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव DATCC, सुधाकर पाराशर, प्राचार्य एक्सीलेंस स्कूल सहित बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं और महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp