भोपाल | मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित संयुक्त पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। आरोप लगाया गया कि सरकार इस घोटाले को दबाने और दोषियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
पत्रकार वार्ता को कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और एनएसयूआई भोपाल जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने संबोधित किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, लेकिन सरकार ने जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
क्या है आरोप?
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में दर्जनों फर्जी नर्सिंग कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जहां न तो पढ़ाई की व्यवस्था है और न ही बुनियादी ढांचा। इन कॉलेजों ने छात्रों से करोड़ों रुपए की वसूली की, लेकिन सरकार की मिलीभगत से किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही। कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री इस मामले पर चुप क्यों हैं?
सामने आए पुराने मामले
- पटवारी भर्ती घोटाला: भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी कर योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर पैसे लेकर चयन किया गया।
- वृक्षारोपण घोटाला: करोड़ों पौधे लगाने का दावा किया गया, लेकिन जमीन पर उनका कोई अस्तित्व नहीं मिला।
- ई-टेंडर घोटाला: सरकारी कामों के ठेके ऑनलाइन टेंडरिंग में हेरफेर कर चहेते ठेकेदारों को दिए गए।
- सिंचाई परियोजना घोटाले: छोटे-छोटे कामों में लागत कई गुना बढ़ाई गई और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।
- शराब नीति घोटाला: अवैध शराब माफियाओं को संरक्षण दिया गया, जिससे राजस्व को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस नेताओं ने नर्सिंग घोटाले की सीबीआई या न्यायिक जांच कराने की मांग की। उनका कहना था कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक दोषी खुलेआम संरक्षण पाते रहेंगे। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मामले को दबाने की कोशिश की, तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।
भाजपा पर सीधा वार
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को घोटालों का अड्डा बना चुकी है। पढ़ाई से लेकर भर्ती और ठेके तक, हर जगह भ्रष्टाचार हावी है। नर्सिंग घोटाले जैसे मामले यह साबित करते हैं कि सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।