, ,

गुना बाढ़ पर कांग्रेस का हमला, जीतू पटवारी बोले-“सत्ता के महाराजाओं को जनता ने दिखाया आइना” 

Author Picture
Published On: 5 August 2025

भोपाल/गुना | गुना जिले में आई भीषण बाढ़ को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों की तकलीफों पर सरकार की संवेदनहीनता साफ झलकती है।

पटवारी ने आरोप लगाया कि बाढ़ के वक्त जब गुना और आसपास के इलाकों में लोग अपने घर और बच्चे बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब सरकार कागजों पर राहत पहुंचा रही थी और असलियत में कैमरे के सामने ‘परीक्षण’ कर रही थी।

प्रशासन का कोई अता-पता नहीं

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री का गुना दौरा सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह गया। जनता की नाराज़गी और विरोध के चलते उन्हें हेलीपैड से लौटना पड़ा। लोगों को राहत नहीं मिली, लेकिन नेताओं की तस्वीरें जरूर मीडिया में आ गईं।” पटवारी ने बताया कि बाढ़ के सबसे ज़्यादा प्रभावित न्यू सिटी कॉलोनी और पवन कॉलोनी जैसे क्षेत्रों को मंत्री दौरे की सूची में भी शामिल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में तो पहली मंज़िल तक पानी भर गया था, फिर भी प्रशासन का कोई अता-पता नहीं था।

स्थानीय लोगों के हवाले से पटवारी ने कहा कि राहत सामग्री अब तक सैकड़ों पीड़ित परिवारों तक नहीं पहुंची है। निचले इलाकों में बचाव कार्य इतनी देर से शुरू हुआ कि लोग घंटों फंसे रहे।

4 मांगें

  • सभी प्रभावित परिवारों को 24 घंटे के भीतर तात्कालिक सहायता दी जाए।
  • बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए विशेष पैकेज घोषित हो।
  • घायल लोगों और जिनकी संपत्ति नष्ट हुई है, उन्हें स्वास्थ्य और पुनर्वास योजनाओं का लाभ दिया जाए।
  • प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि राहत कैंप, दवाइयाँ, भोजन और स्वच्छ पानी तुरंत उपलब्ध कराया जाए।

पटवारी ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर 8 दिनों के भीतर मुआवजा और राहत कार्य शुरू नहीं हुए तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और प्रदेशव्यापी चक्का जाम करेगी।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp