मध्य प्रदेश की सियासत में आज से कांग्रेस का बड़ा राजनीतिक मंथन शुरू हो गया है। पार्टी का तीन दिवसीय महामंथन शिविर पचमढ़ी में शुरू हुआ, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम बड़े नेता शामिल हुए। शिविर के पहले दिन प्रेस से बातचीत में पटवारी ने न सिर्फ पार्टी की योजनाओं पर बात की बल्कि बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।पटवारी ने बताया कि हाल ही में संगठन सृजन अभियान के तहत जिन नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उन्हें इस शिविर में पार्टी की विचारधारा, कार्यपद्धति और संगठन चलाने के तरीके की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल चुनाव जीतने वाली पार्टी नहीं है, बल्कि समाज को दिशा देने वाली पार्टी है। अब वक्त आ गया है कि संगठन को जड़ से मजबूत किया जाए।
पत्रकारों से बातचीत में पटवारी ने युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने शराब से 17 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य तय कर लिया है। यह कमाई नहीं, युवाओं का भविष्य बेचने जैसा है। हम चाहते हैं कि मध्य प्रदेश के बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें, नशे में न खोएं।”
बीजेपी पर जुबानी हमला
बीजेपी सरकार की नीतियों को “भ्रष्टाचार से भरी” बताते हुए पटवारी ने कहा, “मुख्यमंत्री 25 साल के विजन की बात करते हैं, जबकि राज्य 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूब चुका है। कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल है, और जनप्रतिनिधि जनता से बदसलूकी कर रहे हैं। सतना में सांसद गणेश सिंह ने आम जनता को थप्पड़ मार दिया यही उनकी संस्कृति है।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “यह 50% कमीशन वाली सरकार है। किसानों को यातना दी जा रही है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, और मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीदने में लगे हैं।”
अंबेडकर विचारों पर हमला करने का आरोप
पटवारी ने बीजेपी पर बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बीजेपी चाहती है कि लोग अंबेडकर को भूल जाएं। हाई कोर्ट परिसर में बाबा साहब की मूर्ति नहीं लगने देना इसी सोच का हिस्सा है।” अंत में पटवारी ने कहा, “कांग्रेस के 55 साल में न कमीशनखोरी थी, न जनता पर अत्याचार। अब हमारा मकसद है – जनता की आवाज बनना। आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़कों पर भी दिखेगी और सदन में भी। संगठन अब और मजबूती से जनता के साथ खड़ा रहेगा।”
