मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य के उस बयान ने सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने देश में गृहयुद्ध जैसे हालात की बात कही थी। कांग्रेस ने इस बयान को बेहद शर्मनाक और देश की एकता के खिलाफ बताया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कम्युनिकेशन प्रभारी अभय तिवारी ने शाक्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग देने का सुझाव देना सेना की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसा है। तिवारी ने कहा, “हमारी सेना दुनिया की सबसे अनुशासित और सक्षम सेनाओं में से है। वह देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है। बीजेपी विधायक का बयान सीधे-सीधे सेना और लोकतंत्र का अपमान है।”
ऐसा बयान क्यों?
कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर बीजेपी विधायक ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं। तिवारी का कहना है कि यह बयान उनकी हताशा को दर्शाता है, क्योंकि अब जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से ऊब चुकी है। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और जनविरोधी फैसलों ने सरकार की सच्चाई उजागर कर दी है। इसी निराशा में बीजेपी नेता गैरजिम्मेदाराना बयान देकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्ना लाल शाक्य का देश में गृहयुद्ध जैसे हालात होने का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण भी है।
हम इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैI यह विचारधारा सीधे-सीधे भारतीय सेना और देश के लोकतांत्रिक तंत्र का… pic.twitter.com/RC1O9RrMai
— MP Congress (@INCMP) September 11, 2025
अभय तिवारी ने साफ कहा कि देश को गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर धकेलने का कोई भी प्रयास जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी ऐसे विचारों का हर स्तर पर मुकाबला करेगी और भारत की एकता व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
कांग्रेस का दावा
कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का यह चेहरा जनता को साफ दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर बीजेपी नेता नफरत और उग्र विचारधारा फैलाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। कांग्रेस का दावा है कि जनता अब इन सब बातों से भटकने वाली नहीं है और सच्चाई सामने आ चुकी है।
इस पूरे विवाद ने मध्यप्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। एक तरफ कांग्रेस इसे सेना और लोकतंत्र का अपमान बता रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी विधायक का यह बयान विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का बड़ा मौका दे गया है। कुल मिलाकर पन्ना लाल शाक्य की जुबान से निकले ये शब्द अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।