, ,

बीजेपी विधायक के गृहयुद्ध वाले बयान पर कांग्रेस भड़की, महासचिव अभय तिवारी बोल- “जनता का ध्यान भटकाने की साजिश”

Author Picture
Published On: 12 September 2025

मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक पन्ना लाल शाक्य के उस बयान ने सियासत में तूफान खड़ा कर दिया है, जिसमें उन्होंने देश में गृहयुद्ध जैसे हालात की बात कही थी। कांग्रेस ने इस बयान को बेहद शर्मनाक और देश की एकता के खिलाफ बताया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कम्युनिकेशन प्रभारी अभय तिवारी ने शाक्य के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को मिलिट्री ट्रेनिंग देने का सुझाव देना सेना की गरिमा को ठेस पहुँचाने जैसा है। तिवारी ने कहा, “हमारी सेना दुनिया की सबसे अनुशासित और सक्षम सेनाओं में से है। वह देश की सुरक्षा के लिए समर्पित है। बीजेपी विधायक का बयान सीधे-सीधे सेना और लोकतंत्र का अपमान है।”

ऐसा बयान क्यों?

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि आखिर बीजेपी विधायक ऐसा बयान क्यों दे रहे हैं। तिवारी का कहना है कि यह बयान उनकी हताशा को दर्शाता है, क्योंकि अब जनता बीजेपी सरकार की नीतियों से ऊब चुकी है। भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और जनविरोधी फैसलों ने सरकार की सच्चाई उजागर कर दी है। इसी निराशा में बीजेपी नेता गैरजिम्मेदाराना बयान देकर जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

अभय तिवारी ने साफ कहा कि देश को गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर धकेलने का कोई भी प्रयास जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी ऐसे विचारों का हर स्तर पर मुकाबला करेगी और भारत की एकता व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

कांग्रेस का दावा

कांग्रेस का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का यह चेहरा जनता को साफ दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर बीजेपी नेता नफरत और उग्र विचारधारा फैलाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर आम लोग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। कांग्रेस का दावा है कि जनता अब इन सब बातों से भटकने वाली नहीं है और सच्चाई सामने आ चुकी है।

इस पूरे विवाद ने मध्यप्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। एक तरफ कांग्रेस इसे सेना और लोकतंत्र का अपमान बता रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी विधायक का यह बयान विपक्ष को सरकार पर हमलावर होने का बड़ा मौका दे गया है। कुल मिलाकर पन्ना लाल शाक्य की जुबान से निकले ये शब्द अब भाजपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp