, ,

नेशनल हेराल्ड मामले में MP कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, हिरासत में BJP मुख्यालय जाने से पहले कार्यकर्ता

Author Picture
Published On: 17 December 2025

नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर MP कांग्रेस ने गुरुवार को जोरदार विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। इसी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजधानी भोपाल में भाजपा मुख्यालय के घेराव का ऐलान किया था। MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जुलूस के रूप में रवाना हुए। कार्यकर्ताओं का इरादा सीधे भाजपा मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करने का था, लेकिन प्रशासन ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर मार्च को रोक दिया। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने जलकैनन का प्रयोग किया और कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर हिरासत में ले लिया।

पुलिस कार्रवाई के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। “लोकतंत्र बचाओ”, “ईडी का दुरुपयोग बंद करो” जैसे नारों से इलाका गूंज उठा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नेशनल हेराल्ड मामले में की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और अदालत की टिप्पणियां भी इस बात की पुष्टि करती हैं।

वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे। इनमें पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव, वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, जेपी धनौपिया, गोविंद गोयल, प्रशिक्षण विभाग प्रभारी महेंद्र जोशी, पूर्व महामंत्री हैदर खान, भोपाल शहर के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

पटवारी का सरकार पर सीधा हमला

प्रदर्शन के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा झूठे मामलों के जरिए विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उनका आरोप था कि प्रधानमंत्री मोदी और ईडी की कार्यप्रणाली अब देश के सामने उजागर हो चुकी है। पटवारी ने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है और कांग्रेस किसी भी दबाव से डरने वाली नहीं है। जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लाठीचार्ज और पानी की बौछार से घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश जारी रही, तो कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष तेज करेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp