अशोकनगर | मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को अशोकनगर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में “न्याय सत्याग्रह” आयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नेता, विधायक और कार्यकर्ता जुटे। मंच से कई नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं ग्वालियर ग्रामीण से विधायक साहब सिंह गुर्जर के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी।
कार्यक्रम में गुर्जर ने एक विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, “जो मर्द थे वे जंग में गए, जो बाकी थे वे संघ में चले गए।” मंच से दिए गए इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद बयान को लेकर प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। बीजेपी नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है, वहीं कांग्रेस की ओर से फिलहाल इस पर कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं आई है।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका
इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले कई कांग्रेस विधायकों और नेताओं के काफिलों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे अनावश्यक दबाव बताते हुए कहा, “क्या हम बम, हथियार या मिसाइल लेकर जा रहे हैं? हमारे साथ ऐसा व्यवहार क्यों हो रहा है?” पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए 8 जिलों की पुलिस तैनात की गई थी।
युवक ने लगाया था ये आरोप
कार्यक्रम के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ट्रैक्टर से सभा स्थल पहुंचे। मंच से उन्होंने कहा, “जहां कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा, वहां कांग्रेस नेताओं का खून गिरेगा। हम डरने वाले नहीं हैं।” पटवारी पर अशोकनगर निवासी एक युवक की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज हुई थी। युवक ने आरोप लगाया था कि उसे बहकाकर बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत करवाई गई।
जयवर्धन सिंह ने कही ये बात
इस मामले में कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है। मंच से विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा, “मैं बजरंगबली की कसम खाकर कहता हूं कि 24 जून से पहले गजराज लोधी या उनके किसी परिजन से पटवारी की मुलाकात नहीं हुई।” अंत में कार्यक्रम की औपचारिकता पूरी करते हुए अशोकनगर के एसडीओपी विवेक शर्मा ने मंच से जीतू पटवारी और अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की घोषणा की। इसके तुरंत बाद एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव ने सभी को रिहा करने की जानकारी दी।
✊ #न्याय_सत्याग्रह 🇮🇳 ✊
“जहाँ अन्याय होगा, वहाँ कांग्रेस खड़ी होगी!”
फर्जी FIR नहीं चलेगी,
लोकतंत्र की आवाज नहीं दबेगी।
हम लड़ेंगे — संविधान की रक्षा के लिए,
हम लड़ेंगे — जनता के हक़ की खातिर।कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह —
सच्चाई की गूंज, अन्याय के खिलाफ हुंकार! pic.twitter.com/YJ5kbz9vE5— Jay Verma (@JayVermaINC) July 8, 2025
पूर्व मंत्री फूल सिंह बरैया, पंकज उपाध्याय, कैलाश कुशवाह समेत कई विधायकों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की।