, ,

पचमढ़ी में कांग्रेस का 10 दिनी ट्रेनिंग कैंप, राहुल-खड़गे भी देंगे गुर

Author Picture
Published On: 31 October 2025

मध्यप्रदेश कांग्रेस अपने संगठन को मज़बूत करने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने 71 जिला अध्यक्षों के लिए 10 दिन का ट्रेनिंग कैंप पचमढ़ी में रखा है। इस कैंप में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। साथ ही आईटी, मीडिया, सोशल मीडिया और संगठन से जुड़े विशेषज्ञ जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देंगे।

कांग्रेस के लिए पचमढ़ी कोई नया ठिकाना नहीं है। साल 1998 में भी यहीं तीन दिन का विचार मंथन शिविर हुआ था, जिसमें सोनिया गांधी समेत देशभर के 250 दिग्गज नेता जुटे थे।
उस वक्त दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे और वे हर साल “भड़ास सम्मेलन” करते थे, जहां मंत्री और नेता खुलकर एक-दूसरे पर राय रखते थे। खुद दिग्विजय कहते हैं – “अगर किसी ने मेरे खिलाफ कहा तो मुझे भी जवाब देना होता था।”

होटल हाईलैंड बनेगा कैंप का केंद्र

कांग्रेस का यह पूरा प्रशिक्षण पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में होगा। 2 से 11 नवंबर तक होटल में सिर्फ जिला अध्यक्षों को ही एंट्री मिलेगी। बिना पास किसी को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। यहां तक कि उनके ड्राइवर, पीए और पीएसओ को भी होटल में रुकने की अनुमति नहीं होगी। पार्टी ने तीन होटलों में करीब 70 कमरे बुक कराए हैं। होटल हाईलैंड में 40 रूम रिजर्व हैं, और बाकी कमरों की व्यवस्था आसपास के दो होटलों में की गई है। हर कमरे में दो जिलों के अध्यक्ष ठहरेंगे।

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तैयार

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के ठहरने की व्यवस्था पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में की जा रही है। हाल ही में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पचमढ़ी जाकर वहां के कमरे देखे और तैयारियां परखी हैं। प्रशासन ने बड़े नेताओं की आवाजाही के लिए तीन हैलीपैड भी तैयार कर रखे हैं। दोनों नेता भोपाल एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए पचमढ़ी पहुंचेंगे।

सुबह योगा, दिनभर चर्चा और रिव्यू

कैंप में हर सुबह जिला अध्यक्षों की दिन की शुरुआत योगा और एक्सरसाइज से होगी। होटल में अलग से योगा हॉल और ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनिंग के दौरान जिला अध्यक्षों के काम की तीन बिंदुओं पर समीक्षा होगी

  • संगठन के विकास पर काम,
  • प्रदर्शन (परफॉर्मेंस),
  • और उनकी रैंकिंग।
  • राहुल गांधी 8 नवंबर के बाद शामिल होंगे

कहा जा रहा है कि बिहार चुनाव के पहले चरण (6 नवंबर) के मतदान के बाद राहुल गांधी पचमढ़ी पहुंच सकते हैं। उनका और खरगे का कार्यक्रम 8 से 11 नवंबर के बीच तय हो सकता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp