भोपाल | राजधानी भोपाल में नगर निगम भोपाल इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहा है। मंगलवार को निगम की टीमों ने शहरभर में अवैध कब्जों पर कार्रवाई की। वहीं, दूसरी ओर गलियों में घूम रहे आवारा श्वानों को भी पकड़कर उनकी नसबंदी और टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की गई।
इन स्थानों पर हुई कार्रवाई
सीएम हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिली शिकायतों के आधार पर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने भारत माता चौराहा, 10 नंबर स्टॉप, बिट्टन मार्केट, शाहपुरा, कोलार रोड, अशोका गार्डन, जवाहर चौक समेत दर्जनों इलाकों में अतिक्रमण हटाया। सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और फुटपाथों से अवैध ठेले, चबूतरे, फर्शी, बांस-बल्ली और अन्य सामान हटाकर ठेला, काउंटर, कुर्सियां और कैरेट जब्त किए गए।
इसके अलावा, जवाहर चौक के पास पुराने और जर्जर सरकारी क्वार्टर्स को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और संपदा संचालनालय के साथ मिलकर की गई। निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
अवैध छप्पर, चबूतरे, फर्शियां, बांस-बल्ली सहित सड़कों व फुटपाथों से ठेले, काउंटर, कुर्सियां, कैरेट आदि हटाकर जप्त किए गए।
(नगर पालिक निगम, भोपाल #ULBCode802312)#BMCNews #EncroachmentFreeCity pic.twitter.com/cSb5LmiEMo
— Bhopal Municipal Corporation (@BMCBhopal) July 2, 2025
आगे भी होगी कार्रवाई
इसी दिन नगर निगम की डॉग स्क्वाड टीम ने 74 आवारा श्वानों को पकड़कर कजलीखेड़ा, आदमपुर और अरवलिया स्थित नसबंदी केंद्रों में भेजा। नसबंदी और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन के बाद 69 श्वानों को फिर से उन्हीं क्षेत्रों में छोड़ा गया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर यह दोनों अभियान एक साथ चलाए गए। निगम ने कहा है कि शहर को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने के लिए यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।