गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को भव्य, सुव्यवस्थित और समयबद्ध बनाने के लिए भोपाल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। संभागायुक्त संजीव सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 26 जनवरी के मुख्य समारोह से जुड़ी सभी तैयारियां हर हाल में 24 जनवरी तक पूरी कर ली जाएं, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की अव्यवस्था न हो। गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह से जुड़े हर छोटे-बड़े बिंदु की समीक्षा की गई और जिम्मेदारियों को समयसीमा के साथ दोहराया गया।
संभागायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि मुख्य समारोह के लिए जिन विभागों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें समय से पहले पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि तैयारी में देरी या अंतिम समय में बदलाव की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इससे पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था प्रभावित होती है।
भोपाल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि गणतंत्र दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इसलिए आयोजन में अनुशासन, गरिमा और उत्साह तीनों का संतुलन दिखना चाहिए। अतिथियों के स्वागत से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक हर चरण सुव्यवस्थित होना चाहिए। समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठक व्यवस्था और पार्किंग को मजबूत करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय से बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया।
स्कूली बच्चों की सुविधा को प्राथमिकता
स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर और उचित ढंग से की जाएं। बच्चों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। संस्कृति विभाग को निर्देश दिए गए कि झांकियों के निकलने का समय पहले से तय हो और सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्धारित समय में पूरे किए जाएं। इससे समारोह की गति और अनुशासन बना रहेगा।
बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, शिक्षा, जनसंपर्क, नगर निगम, पुलिस, विद्युत सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। संभागायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस का सफल आयोजन किसी एक विभाग नहीं, बल्कि पूरे प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है।
