, , ,

हिडमा एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह के बयान से राजनीति गर्म, सीएम यादव बोले- “नक्सलियों का साथ देना शर्मनाक”

Author Picture
Published On: 23 November 2025

छत्तीसगढ़ के कुख्यात नक्सली हिडमा के एनकाउंटर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ताजा बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में तेज हलचल पैदा कर दी है। दिग्विजय द्वारा एनकाउंटर पर सवाल उठाने और इसे “सस्पेक्टेड” तथा “फर्जी” बताने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करारा पलटवार किया है। सीएम यादव ने वीडियो जारी कर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मुख्यमंत्री होने के बावजूद दिग्विजय नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में सुरक्षा बलों के बजाय नक्सलियों का पक्ष लेते दिखते हैं।

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह उस एनकाउंटर को फर्जी बता रहे हैं, जबकि उनकी अपनी पार्टी के कई नेता नक्सलियों की हिंसा में मारे जा चुके हैं। ऐसे में उनका यह बयान न सिर्फ गलत है, बल्कि देश की सुरक्षा एजेंसियों का मनोबल तोड़ने जैसा है।

अभियान का अपमान: सीएम

मोहन यादव ने कहा कि नक्सलवाद के सफाए के लिए सुरक्षा बल लगातार जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं। ऐसे समय में इस तरह के बयान न सिर्फ नक्सल सोच को बढ़ावा देते हैं, बल्कि शहीदों के त्याग का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्हें याद रखना चाहिए कि नक्सली किसी के नहीं होते। सीएम यादव ने कहा कि नरसिंहपुर के जवान आशीष शर्मा ने हिडमा के खिलाफ हुई मुठभेड़ में वीरता दिखाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, लेकिन दिग्विजय सिंह ने उनकी शहादत पर एक शब्द भी संवेदना का नहीं कहा। सीएम बोले कि दिग्विजय सिंह को चाहिए था कि वे शहीद आशीष शर्मा के परिवार के लिए दो शब्द कहते, लेकिन उन्होंने उल्टा एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा?

सरकार ने दिए सम्मान

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार आशीष शर्मा के परिवार की हर संभव मदद कर रही है। उनके छोटे भाई को आउट ऑफ टर्न सब-इंस्पेक्टर बनाने की घोषणा की गई है। साथ ही उनके गांव में आशीष शर्मा के नाम पर पार्क और स्टेडियम बनाने की तैयारी है। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के अनुसार परिवार को सहायता और सम्मान देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

दिग्विजय के किस बयान पर शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने दो दिन पहले आदिवासी एक्टिविस्ट सोनी सोढ़ी का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में सोनी दावा कर रही थीं कि हिडमा का एनकाउंटर “फर्जी” है और यह “हत्या” थी। इसी बयान ने पूरे विवाद को हवा दे दी। दिग्विजय के इस बयान पर भाजपा लगातार हमलावर है और अब खुद सीएम मोहन यादव ने मोर्चा संभालते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp