अगर आप 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर गिट्टी रहित नई पटरी बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, 25 ट्रेनें डायवर्ट (मार्ग परिवर्तन) होंगी और 2 ट्रेनें विलंब के साथ चलेंगी।
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें
इस दौरान रद्द रहने वाली 14 ट्रेनों में ललितपुर–बीना मेमू, बेंगलुरु सिटी–लालकुआं, हुबली–योगनगरी ऋषिकेश, रक्सौल–उधना, यशवंतपुर–योगनगरी ऋषिकेश, बांद्रा टर्मिनस–बरहनी, हैदराबाद–गोरखपुर जैसी ट्रेनों शामिल हैं। ये ट्रेनें 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को इनकी वैकल्पिक व्यवस्था या सफर की योजना पहले से बनाने की आवश्यकता है।
मार्ग परिवर्तन वाले ट्रेनें
इसके अलावा 25 ट्रेनें ग्वालियर-गुना-बीना और मथुरा-बयाना-सागरिया-रूठियाई-बीना रूट से डायवर्ट की जाएंगी। इनमें हरिद्वार-लोकमान्य तिलक, कालका-सांईनगर शिरडी, दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी, जम्मू तवी-नांदेड़, हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
दो ट्रेनें भी निर्धारित समय से विलंब के साथ चलेंगी। बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी ट्रेन मंगलवार और बुधवार को 90 मिनट, वहीं शनिवार को चलने वाली ट्रेन भी 90 मिनट विलंबित रहेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें। इसके लिए NTES ऐप, रेल मदद 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है। रेलवे ने बताया कि यह कार्य ट्रैक सुरक्षा और तेज गति वाली ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए आवश्यक है। इसलिए यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी गई है।
भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 50 से अधिक स्टेशनों पर यह बदलाव लागू रहेगा। यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों या ट्रेनों की जानकारी लेकर ही सफर करें, ताकि यात्रा सुरक्षित और समय पर पूरी हो सके।