भोपाल में MP कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात की और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में अनियमितताओं को लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया।
जीतू पटवारी ने कहा कि हाल ही में मतदाता सूची में करीब 11 लाख नए नाम जोड़े गए हैं, जबकि लाखों मतदाताओं, विशेष रूप से कांग्रेस समर्थकों के नाम हटाए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इससे मताधिकार को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है। उनके अनुसार, यदि मतदाता सूची में मनमाने तरीके से बदलाव किए गए, तो इससे चुनाव की निष्पक्षता पर सीधा असर पड़ेगा।
MP में आपत्तियों का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्वाचन आयोग के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि एक व्यक्ति सीमित संख्या में ही आपत्तियां दर्ज कर सकता है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों से जानकारी मिली है कि कुछ लोगों ने 200 से अधिक आपत्तियां एक ही नाम से दर्ज करवाई हैं। उन्होंने इसे नियमों का खुला उल्लंघन और पूरी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न बताया।
BLA और BLO की मिलीभगत का दावा
पटवारी ने आरोप लगाया कि कई क्षेत्रों में भाजपा के बूथ लेवल एजेंट (BLA) और कुछ बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की मिलीभगत से मतदाताओं पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि लोगों से जबरन फॉर्म-7 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है।
जो भी BLO भाजपा के इशारे पर कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटवा रहे हैं, उन पर कांग्रेस पार्टी FIR दर्ज करवाएगी।
लोकतंत्र का चीरहरण मध्य प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। pic.twitter.com/Ikv39gvZHH
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) January 22, 2026
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की कि मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले BLO के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं संगठित तरीके से मतदाता सूची में हेरफेर तो नहीं की जा रही है। पार्टी ने यह भी मांग की कि आयोग अपने नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करे और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।
लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस का संकल्प
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस हर नागरिक के मतदान अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और लोकतंत्र से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मतदाता सूची में गड़बड़ी जारी रही, तो कांग्रेस इस मुद्दे को सड़कों से लेकर न्यायालय तक उठाने से पीछे नहीं हटेगी।
