,

भोपाल में पहली LNCT मैराथन, फिटनेस और उत्साह का जश्न

Author Picture
Published On: 25 January 2026

राजधानी भोपाल में रविवार को फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एलएनसीटी भोपाल मैराथन का आयोजन किया गया। यह शहर की पहली मैराथन थी, जिसमें हर उम्र के लोग एक साथ दौड़ते नजर आए। मैराथन की शुरुआत सुबह 6 बजे डीबी सिटी मॉल से हुई और शहर भर के धावकों ने इसमें भाग लिया।

इस मैराथन का मुख्य विषय ‘रन फॉर द फ्लैग’ रखा गया। आयोजन में आम नागरिकों के साथ देश-विदेश से आए कई पेशेवर और एलिट रनर्स ने भी हिस्सा लिया। इस मैराथन ने शहर में उत्साह और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का काम किया।

भोपाल में पहली LNCT मैराथन

मैरेथन को पांच कैटेगरी में बांटा गया था, जिसमें 1.5 किलोमीटर, 3 किलोमीटर, 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर। 1.5 किलोमीटर की दौड़ फैंसी ड्रेस रन थी, जिसमें छोटे बच्चों ने भाग लिया। आयोजक निकिता मंडलोई ने बताया कि सबसे ज्यादा पंजीकरण 10 किलोमीटर दौड़ के लिए हुए, जो शहर में बढ़ती फिटनेस जागरूकता का संकेत है।

एलएन सिटी ग्रुप की पूजा चौकसे ने बताया कि माहौल बेहद सकारात्मक और एनर्जेटिक था। 10 किलोमीटर कैटेगरी के धावक शिखर ने बताया कि यह उनकी नौवीं मैराथन है और उनका लक्ष्य पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करना है। वहीं, उत्कर्ष सक्सेना ने बताया कि भोपाल का क्राउड बहुत सपोर्टिव है, जिससे लोग सुबह 5 बजे भी दौड़ने के लिए तैयार रहते हैं।

सोशल मीडिया पर चर्चा

3 साल की महिषा ने भी 1.5 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। बच्चों की भागीदारी ने मैराथन का माहौल और जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के दौरान तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए, जिससे पूरे शहर में उत्साह बढ़ा।

रूट और समय सारिणी

हाफ मैराथन 21 किलोमीटर सुबह 6 बजे, 10 किलोमीटर रन सुबह 6:30 बजे, 5 किलोमीटर रन सुबह 6:45 बजे, 3 किलोमीटर रन सुबह 7 बजे और 1.5 किलोमीटर फैंसी ड्रेस रन सुबह 8 बजे डीबी सिटी मॉल से शुरू होकर तय मार्गों पर समाप्त हुई। भोपाल मैराथन ने शहर में फिटनेस, ऊर्जा और समुदाय की भागीदारी को नए स्तर पर पहुँचाया। प्रतिभागियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और सोशल मीडिया पर चर्चा से यह आयोजन शहर के लिए यादगार बन गया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp