,

भोपाल से गुजरने वाली 9 स्पेशल ट्रेनों के बढ़े फेरे, दिसंबर 2025 तक यात्रियों को मिलेगा फायदा

Author Picture
Published On: 31 August 2025

भोपाल | त्यौहारों के दौरान रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 9 स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार किया गया है। अब यात्री इन ट्रेनों की सेवाओं का लाभ दिसंबर 2025 के आखिरी हफ्ते तक उठा सकेंगे। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस फैसले से त्योहारों पर भीड़ का दबाव कम होगा और यात्रियों को आरक्षण में सहूलियत मिलेगी।

विस्तारित ट्रेनों का विवरण

रेल प्रशासन ने जिन स्पेशल ट्रेनों को बढ़ाया है, उनमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से पूर्वी भारत को जोड़ने वाली कई अहम गाड़ियां शामिल हैं।

  • वलसाड-दानापुर स्पेशल (09025/26) : अब 29 और 30 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन इटारसी, मदनमहल, कटनी और सतना से होकर गुजरती है।
  • उधना-जयनगर स्पेशल (09031/32) : 28-29 दिसंबर तक चलेगी। इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदनमहल, कटनी और सतना मुख्य ठहराव रहेंगे।
  • उधना-धनबाद स्पेशल (09039/40) : 26-28 दिसंबर तक बढ़ाई गई। यह ट्रेन जबलपुर, कटनी और सतना से गुजरेगी।
  • उधना-पटना स्पेशल (09045/46) : अब 26-27 दिसंबर तक चलेगी। रास्ते में इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना ठहराव रहेंगे।
  • डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (09343/44) : 25-26 दिसंबर तक बढ़ाई गई। यह संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह और कटनी होते हुए गुजरेगी।
  • उधना-सूबेदारगंज स्पेशल (04155/56) : अब 29-30 दिसंबर तक चलेगी। इसका मार्ग रानी कमलापति, इटारसी और बीना से होकर है।
  • बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल (09043/44) : 28-29 दिसंबर तक बढ़ी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर और बीना से होकर जाएगी।
  • उधना-सूबेदारगंज स्पेशल (09117/18) : 26-27 दिसंबर तक संचालित होगी। यह ट्रेन शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, गुना और शिवपुरी से गुजरेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी सुपरफास्ट स्पेशल (02199/02200) : 25-27 दिसंबर तक बढ़ी। इसका मार्ग गुना और शिवपुरी से होकर है।

रेलवे की अपील

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाने से पहले ट्रेनों के समय, ठहराव और कोच संरचना की नवीनतम जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in से प्राप्त करें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp