, ,

मंदसौर के ग्राम आक्या बीका में 9.38 करोड़ की तीन सड़कों का भूमि-पूजन, टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट वितरित

Author Picture
Published On: 16 January 2026

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर जिले के ग्राम आक्या बीका में तीन नई सड़कों का भूमि-पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क विकास देश के समग्र विकास की आधारशिला है। उन्होंने बताया कि मल्हारगढ़ क्षेत्र में अब तक लगभग 250 सड़कें बनाई जा चुकी हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम हुआ है।

भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कुल 9.38 करोड़ रुपये की लागत से ये सड़क परियोजनाएं बनाई जाएंगी। इनमें 3.02 करोड़ की लागत से खेड़ा से टकरावद सड़क, 3.83 करोड़ की आक्या बीका से मगराना सड़क और 2.38 करोड़ की ढाणी से भेरूजी सड़क शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण से न केवल लोगों का आवागमन आसान होगा, बल्कि कृषि, उद्योग और व्यापार क्षेत्रों को भी नई गति मिलेगी।

मंदसौर में सड़कों का महत्व

उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि अच्छी सड़कों से किसान अपनी उपज समय पर मंडियों तक पहुंचा सकते हैं, जिससे उन्हें उचित मूल्य मिलता है। वहीं उद्योगों को कच्चा माल और तैयार उत्पाद के परिवहन में सुविधा होती है। सड़क नेटवर्क के माध्यम से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और ग्रामीण-शहरी संपर्क मजबूत होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़क अवसंरचना शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाती है।

देवड़ा ने बताया कि गांधी सागर का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और अगले एक वर्ष में पूरा काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे किसानों, महिलाओं, गरीबों और अन्य हितग्राहियों तक पहुंच रहा है।

फूड बॉस्केट वितरण

भूमि-पूजन कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने टीबी मरीजों को फूड बॉस्केट भी वितरित किए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, जिला योजना समिति सदस्य राजेश दीक्षित, मदनलाल राठौर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि सड़क निर्माण और सशक्त परिवहन नेटवर्क से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संतुलित विकास संभव होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये परियोजनाएं रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp