,

GST सुधार आम आदमी के लिए वरदान, PM मोदी धार से करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन

Author Picture
Published On: 9 September 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी सुधार आम आदमी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये सुधार किसानों, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं के जीवन को आसान और आत्मनिर्भर बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से अपील की कि इन सुधारों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए।

मित्रा पार्क का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार जिले के बदनावर में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर कई थीम आधारित कार्यक्रम होंगे, जिनमें ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’, ‘स्वदेशी’, ‘एक पेड़ मां के नाम’, ‘एक बगिया मां के नाम’, पीएम-जनमन योजना और धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि इतनी बड़ी परियोजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश से होने जा रहा है।

स्वच्छता पर जोर

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसकी थीम होगी स्वच्छता ही सेवा। इस दौरान शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में अस्वच्छ इलाकों को चिह्नित कर साफ-सफाई अभियान चलाए जाएंगे। सफाई मित्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि स्वच्छता का संदेश हर गली और मोहल्ले तक पहुंचे।

दशहरे के बाद बड़ी कॉन्फ्रेंस

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह भी घोषणा की कि दशहरे के बाद भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी और पुलिस कमिश्नर शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी वर्षों की कार्ययोजना और विजन डॉक्यूमेंट पर विस्तार से चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि इससे पहले वे अपने-अपने विभागों की पूरी समीक्षा कर लें।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp