, ,

भोपाल से बैतूल तक BJP वॉरियर की वेलकम यात्रा, नर्मदा पूजन से श्रीराम मंदिर दर्शन तक खंडेलवाल का दमदार स्वागत

Author Picture
Published On: 6 July 2025

भोपाल | BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल रविवार को पहली बार अपने गृह नगर बैतूल पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त जोश दिखा। भोपाल से बैतूल तक उनकी यात्रा स्वागत जुलूस में तब्दील हो गई। रास्तेभर स्वागत द्वार, बैनर-पोस्टर, तुलादान, और अभिनंदन समारोहों के जरिए उनका भव्य स्वागत किया गया।

सुबह 9 बजे भोपाल से यात्रा की शुरुआत करने के बाद खंडेलवाल सबसे पहले नर्मदापुरम पहुंचे, जहां उन्होंने मां नर्मदा का पूजन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद जैसे-जैसे उनका काफिला बैतूल की ओर बढ़ा, कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह लगातार बढ़ता गया।

बारिश भी नहीं रोक सकी स्वागत की रफ्तार

बैतूल जिले की सीमा में प्रवेश करते ही माहौल एकदम उत्सव में बदल गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल-ढमाकों, पुष्प वर्षा और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ खंडेलवाल का स्वागत किया। बारिश की हल्की बौछारों के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे। कोठीबाजार, थाना रोड, गंज, झंझरी चौक सहित कई इलाकों में तुलादान, फूल-मालाओं से अभिनंदन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।

श्रीराम मंदिर में दर्शन

शहर में प्रवेश के बाद खंडेलवाल सीधे कोठीबाजार स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे और वहां विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद, उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों और स्थलों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा कार्यालय में उमड़ा जनसैलाब

कोठीबाजार से रैली के रूप में यात्रा भाजपा जिला कार्यालय पहुंची, जहां एक बड़ा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिले भर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया। मंच से खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी देती है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने भाजपा को “कार्यकर्ताओं की पार्टी” बताते हुए सभी को साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया।

संगठन में नई ऊर्जा

प्रदेशाध्यक्ष के आगमन को लेकर पूरे बैतूल में त्योहार जैसा माहौल था। सोशल मीडिया से लेकर गलियों तक खंडेलवाल के समर्थन में पोस्टर, नारों और वीडियो का बोलबाला रहा। स्थानीय भाजपा नेताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp