, ,

गणेशोत्सव 2025 पर रेलवे का बड़ा ऐलान, 380 से ज्यादा फेरे लगाएंगी स्पेशल ट्रेनें; मिलेगी नॉन-स्टॉप सुविधा

Author Picture
Published On: 26 August 2025

भोपाल | गणेशोत्सव 2025 पर भारतीय रेलवे ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। इस बार गणपति स्पेशल ट्रेनों के 380 से अधिक फेरे लगाए जाएंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने विशेष रूप से महाराष्ट्र और कोंकण क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रेनें चलाई हैं।

रेलवे के अनुसार वर्ष 2023 में 305 फेरे, जबकि 2024 में 358 फेरे लगाए गए थे। इस बार संख्या बढ़कर 380 से अधिक हो गई है। इससे यात्रियों को त्योहार के दौरान सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा। गणपति स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे ने 11 अगस्त से ही शुरू कर दिया है, जबकि गणेशोत्सव 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक मनाया जाएगा।

जोनवार गणपति स्पेशल ट्रेन फेरे

जोन फेरे (ट्रिप्स)
मध्य रेलवे 296
पश्चिम रेलवे 56
कोंकण रेलवे 06
दक्षिण पश्चिम रेलवे 22
कुल 380+

ठहराव और मार्ग

कोंकण रेलवे की गणपति स्पेशल ट्रेनें कोलाड, मानगांव, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमता, उडुपी और सुरथकल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेंगी। वहीं, पश्चिम रेलवे मार्ग पर बोरीवली, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, संगमेश्वर रोड, राजापुर रोड और मडगांव जंक्शन प्रमुख पड़ाव होंगे।

मध्य रेलवे में दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, चिपलुन, रत्नागिरी, कंकावली, सिंधुदुर्ग और कुडाल जैसे स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की स्पेशल ट्रेनें हावेरी, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, यशवंतपुर, हसन और सुब्रह्मण्य रोड जैसे स्टेशनों पर रुकेंगी।

यात्रियों को सुविधा

रेलवे का कहना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। यात्रा से जुड़ी विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, रेलवन ऐप और पीआरएस केंद्रों पर उपलब्ध है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp