,

Indian Railways: 1 जनवरी 2026 से लागू होगी नई ट्रेन समय-सारणी, फटाफट करें चेक

Author Picture
Published On: 5 December 2025

नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railways) की संशोधित समय-सारणी 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने जा रही है। भोपाल मंडल में कई प्रमुख ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। रेलवे का कहना है कि समय-सारणी में किए गए ये आंशिक परिवर्तन ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने और परिचालन को अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, संशोधित समय-सारणी से भोपाल मंडल पर चलने वाली कई गाड़ियों की औसत गति में सुधार होगा, जिससे यात्रा समय में बचत होगी। उन्होंने कहा कि नए समय के अनुसार सभी संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।

बदलावों की श्रृंखला में इटारसी होकर चलने वाली पुणे-सुपौल-पुणे एक्सप्रेस का नंबर भी बदला गया है। अब यह ट्रेन 04 दिसंबर 2025 से 11401/11402 नई संख्या के साथ संचालित हो रही है। यह परिवर्तन समय-सारणी के व्यापक पुनर्गठन का हिस्सा है।

देखें टाइम

ट्रेन नंबर रूट पुराना समय नया समय
22145 भोपाल–रीवा एक्सप्रेस 23:05 23:00
14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस 16:55 16:40
12197 भोपाल–ग्वालियर एक्सप्रेस 15:15 15:10
01665 रानी कमलापति–अगरतल्ला स्पेशल (20 मिनट पहले) 15:20

गंतव्य स्टेशनों पर भी समय में बदलाव

ट्रेन नंबर रूट नया आगमन समय टिप्पणी
12185 रानी कमलापति–रीवा एक्सप्रेस 07:55 अब 5 मिनट पहले पहुंचेगी
11602 कटनी–बीना 20:00 नया आगमन समय
18236 बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस 17:00 आगमन समय संशोधित

मध्यवर्ती टाइमिंग बदली

इटारसी स्टेशन पर कई लंबी दूरी की ट्रेनों का समय पुनर्व्यवस्थित किया गया है। दरभंगा-मैसूर, सहरसा-बेंगलुरू और पटना-बेंगलुरू एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें अब अपने पुराने समय से 15 मिनट पहले पहुंचेंगी। संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी तीन प्रमुख ट्रेनों का आगमन-प्रस्थान समय संशोधित किया गया है। कटारिया ने यात्रियों से आग्रह किया है कि यात्रा से पहले 01 जनवरी 2026 से लागू नई समय-सारणी को स्टेशन, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन 139 के माध्यम से जरूर चेक करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp