,

सीहोर में 2000 करोड़ की औद्योगिक पहल, CM ने किए भूमि पूजन; युवाओं को मिलेंगे हजारों रोजगार

Author Picture
Published On: 2 August 2025

सीहोर | मध्यप्रदेश का औद्योगिक नक्शा अब एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 2000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश वाली 6 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश हर तीसरे दिन औद्योगिक सौगात प्राप्त कर रहा है और युवाओं को लगातार नए रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारत फर्स्ट’ सोच के अनुरूप मध्यप्रदेश तेज़ी से निवेश का केंद्र बन रहा है। उनका दावा है कि आने वाले समय में सीहोर भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगा। साथ ही, यहां एक लाख मीट्रिक टन सब्जी खरीदी की व्यवस्था भी शुरू होने वाली है, जिससे दो लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।

एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर यूनिट

भूमि पूजन जिन इकाइयों का हुआ, उनमें सबसे अहम है। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स लिमिटेड, जो एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर यूनिट यहां लगा रही है। इसके अलावा, माल्टिंग, फूड प्रोसेसिंग, भवन निर्माण सामग्री और कृषि उत्पाद आधारित उद्योगों को भी भूमि आवंटित की गई है। कुल मिलाकर इन इकाइयों से 1200 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बताया कि सरकार अब तक एक करोड़ से ज्यादा किसानों के लंबित राजस्व मामलों का समाधान कर चुकी है और लाखों लोगों को पट्टे सौंपे गए हैं। कार्यक्रम में मौजूद प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने इस निवेश को सीहोर के लिए ऐतिहासिक बताया।

सीएम ने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों को श्रमिकों के वेतन में सरकार की ओर से मासिक अनुदान दिया जाएगा। महिलाओं को 6000 और पुरुषों को 5000 रुपए प्रतिमाह तक मिलेगा।

कार्यक्रम में यह भी घोषणा हुई कि 12 से 14 अक्टूबर के बीच सीहोर में राज्य स्तरीय कृषि मेला आयोजित होगा, जिसमें देशभर के उद्योगपति और किसान भाग लेंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp