, ,

जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब सामान्य मार्ग से होगी परिचालन, निर्माण कार्य के कारण किया गया ब्लॉक रद्द

Author Picture
Published On: 6 October 2025

पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए राहत भरी खबर दी है। जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब अपने तय मार्ग और समय अनुसार चलने लगेगी। रेलवे ने पहले डेगाना-फुलेरा रेलखंड पर गच्छीपुरा-डेगाना स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 60 पर निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लगाने की सूचना दी थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह ब्लॉक अब रद्द कर दिया गया है।

इस फैसले के बाद गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 06 अक्टूबर 2025 से जोधपुर से प्रस्थान करते हुए पहले तय मार्ग पर ही चलेगी। यानी यात्रियों को अब परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और गाड़ी अपने निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही ठहराव करेगी।

रेलवे का यात्रियों के लिए संदेश

पश्चिम मध्य रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए गाड़ी की समय-सारणी और ठहराव की पुष्टि NTES/139, रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप के माध्यम से अवश्य कर लें।

पूर्व में होने वाली असुविधा अब नहीं

रेलवे की ओर से पहले यह जानकारी दी गई थी कि निर्माण कार्य के कारण जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को अलग मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को मार्ग परिवर्तन और समय में बदलाव का सामना करना पड़ता। लेकिन अब ब्लॉक रद्द होने से गाड़ी सामान्य मार्ग से परिचालित होगी और यात्रियों को पूर्व निर्धारित सुविधा मिल सकेगी।

यात्रियों के लिए सुझाव

  • यात्रा से पहले समय सारणी और ठहराव की पुष्टि करें।
  • स्टेशन पर आने से पहले अपडेटेड जानकारी लेने के लिए NTES ऐप या रेलवे की वेबसाइट का उपयोग करें।

अगर गाड़ी में कोई बदलाव होता है तो रेलवे अधिकारी समय पर सूचना देंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp