, ,

MP में जंगलराज का बोलबाला, जीतू पटवारी ने सरकार पर साधा निशाना; अपराधियों के हौसले बुलंद

Author Picture
Published On: 30 October 2025

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में अब कानून नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है।
पटवारी का कहना है कि प्रदेश में हाल के दिनों में लगातार हुई हत्याएं और हिंसा इस बात का सबूत हैं कि जंगलराज चरम पर पहुंच चुका है। कटनी के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या, गुना में बीजेपी नेता महेंद्र नागर द्वारा किसान रामस्वरूप धाकड़ की निर्मम हत्या, जबलपुर में पति-पत्नी का डबल मर्डर, सिंगरौली में मोबाइल चोरी के शक में युवक को सार्वजनिक सजा, और पन्ना में पुलिस दल पर कुल्हाड़ियों से हमला ये कुछ ताजा घटनाएं हैं जिन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पटवारी ने कहा कि अब हाल ये है कि भाजपा के अपने नेता भी इस ‘जुल्म के जंगलराज’ से नहीं बच पा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और गृह मंत्री दोनों कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं।

कसा तंज

उन्होंने तंज कस, “पन्ना में पुलिसकर्मी कुल्हाड़ियों से जान बचाकर भागे, गुना में किसान की हत्या हो गई और सरकार चैन की नींद सो रही है।” पटवारी का कहना है कि भय और अराजकता का माहौल बन चुका है, जहां आम नागरिक से लेकर पुलिस तक सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा सरकार अपराधियों को खुला संरक्षण दे रही है। सत्ता का हाथ अब कानून के नहीं, अपराधियों के कंधे पर है। उन्होंने मांग की कि इन सभी घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच हो और गृह मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने साफ कहा है कि अगर सरकार ने इस अराजकता पर लगाम नहीं लगाई तो पार्टी सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। पटवारी ने कहा, “जनता अब चुप नहीं बैठेगी। यह सरकार जनता के भरोसे के साथ खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और इस ‘जंगलराज’ के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रही है।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp