राजधानी भोपाल स्थित लोकभवन (राजभवन) 25 से 27 जनवरी 2026 तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। इस दौरान नागरिक ऐतिहासिक भवन, प्राकृतिक सौंदर्य और विशेष सजावट का करीब से अवलोकन कर सकेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल के फैसले के बाद, प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी ने आमजन से आग्रह किया है कि वे लोकभवन का भ्रमण कर लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान के प्रति सम्मान की भावना को सुदृढ़ करें।
लोकभवन भ्रमण का समय 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक होगा, जबकि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नागरिकों के लिए प्रवेश खुला रहेगा। गेट क्रमांक-1 से प्रवेश और गेट क्रमांक-4 से निकासी होगी। नागरिकों के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
भोपाल भ्रमण मार्ग
नागरिक गेट-1 से प्रवेश के बाद लोकभवन सचिवालय और वीआईपी रोड होते हुए कांच गेट से परिसर में प्रवेश करेंगे। भ्रमण के दौरान स्वर्ण जयंती सभागार (बैंक्वेट हॉल), ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप और ध्वज वंदन स्थल का अवलोकन किया जाएगा। इसके अलावा सिविल डिस्पेंसरी के सामने आयोजित केन्द्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनी भी देखी जा सकेगी। सांदीपनि सभागार के बाहर वॉटर फाउंटेन के समीप वीडियो वॉल के माध्यम से लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शनी और विशेष आकर्षण
लोकभवन भ्रमण का प्रमुख आकर्षण केंद्र और राज्य सरकार की प्रदर्शनी रहेगी। केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा “वीबी-जी रामजी योजना” और “वंदे भारत” थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो नागरिकों को राष्ट्र निर्माण की योजनाओं और विकास यात्रा से परिचित कराएगी। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा “राजभवन से लोकभवन” विषय पर विशेष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश की स्थापना से अब तक के सभी राज्यपालों की जानकारी सरल और रोचक रूप में प्रस्तुत होगी।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से भोपाल संभाग आयुक्त श्री संजीव सिंह ने आज लोकभवन में सौजन्य भेंट की।@CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #Bhopal pic.twitter.com/oS8fMWp8h3
— Bhopal Commissioner (@bhopalcomm) January 21, 2026
सांस्कृतिक और शैक्षणिक अनुभव
भ्रमण के दौरान नागरिक ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का अवलोकन करने के साथ-साथ राज्य और केंद्र सरकार की विकासपरक योजनाओं को भी जान सकेंगे। लघु फिल्मों और प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए शैक्षणिक और सांस्कृतिक अनुभव भी उपलब्ध होगा।
