26 जनवरी 2026 को लाल परेड मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू होगा और पूरे दिन तक शहर में यातायात पर विशेष व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों और वाहन चालकों के लिए विस्तृत मार्गदर्शन जारी किया है।
इस वर्ष पासधारकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। लाल पास धारक सत्कार द्वार (गेट-01) से प्रवेश करेंगे और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कांच गेट के सामने पार्किंग कर सकेंगे। पीला और हरा पास धारकों के लिए प्रबंध द्वार (गेट-06) से प्रवेश रहेगा, जबकि नीला पास विजय द्वार (गेट-03) से प्रवेश कर पार्किंग कर सकते हैं।
भोपाल गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह
आम नागरिकों के लिए प्रवेश के लिए तीन गेट तय किए गए हैं, जिसमें विजय द्वार (गेट-03), मजार के पास गेट-04 और जहांगीराबाद टर्निंग के पास गेट-05 शामिल है। जनता के वाहन एमवीएम कॉलेज ग्राउंड और क्षिप्रा भवन के पास पार्क किए जा सकेंगे।
ट्रैफिक डायवर्सन योजना
रोशनपुरा से भारत टॉकीज जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा और पीएचक्यू तिराहा मार्ग से ही जा सकेंगे। टीटी नगर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जाने वाली बसें और भारी वाहन लिंक रोड नंबर-1, डीबी मॉल, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज और प्रभात चौराहा मार्ग से निकलेंगे।
#ट्रैफिक_पुलिस_भोपाल #RepublicDay, 26 जनवरी 2026 को प्रातः 06ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन के दौरान लाल परेड मैदान के आसपास मार्गों पर यातायात का दबाव रहेगा,डायवर्सन एवं पार्किग प्लान जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । @CP_Bhopal pic.twitter.com/AePbD7teCu
— DCP Traffic, Bhopal (@dcpbpl_Traffic) January 24, 2026
वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
सुबह 7:30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पुलिस मुख्यालय तिराहे और कंट्रोल रूम तिराहे के बीच सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुराने एसपी ऑफिस तिराहे से शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किंग भी प्रतिबंधित रहेगी। अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का रोशनपुरा, वल्लभ भवन रोटरी और भारत टॉकीज से लाल परेड की ओर आवागमन सुबह 7 बजे से समारोह समाप्ति तक बंद रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से संयम और सहयोग की अपील की है ताकि समारोह सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।
