स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को MP भर में बड़े स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 बजे हुई। राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में राज्य स्तरीय आयोजन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए। हजारों विद्यार्थियों और युवाओं ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर दिन की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे और गलत आदतों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए निकालना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने चिंता जताई कि युवाओं में पढ़ने की आदत धीरे-धीरे कम होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि खेल, योग और शारीरिक गतिविधियों के साथ-साथ पढ़ने की आदत भी उतनी ही जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पूरा योग करना संभव न हो, तो केवल सूर्य नमस्कार भी पर्याप्त है। संबोधन के अंत में उन्होंने युवाओं से आत्मगौरव का भाव अपनाने की बात कही।
MP में सामूहिक सूर्य नमस्कार
खरगोन के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। कार्यक्रम में विधायक बालकृष्ण पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूड़े और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले पुराना कलेक्ट्रेट से डीआरपी लाइन तक एक किलोमीटर लंबी युवा एकता रैली निकाली गई, जिसमें 500 से ज्यादा छात्र शामिल हुए।
बैतूल के जेएच कॉलेज में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम हुआ, जहां केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने सूर्य नमस्कार को शरीर बल, मनोबल और आत्मबल बढ़ाने वाला बताया।
हजारों विद्यार्थियों की भागीदारी
दमोह के सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सुधीर कोचर, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा और डीपीसी मुकेश द्विवेदी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। नर्मदापुरम के एनएमवी कॉलेज परिसर में 3000 से अधिक विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एडीएम राजीव रंजन पांडे और एएसपी अभिषेक राजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद माया नारोलिया सूर्य नमस्कार नहीं कर सकीं और अधिकतर समय बैठी रहीं।
LIVE: शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती ‘युवा दिवस’ के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम https://t.co/4wFBFVXgRn
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 12, 2026
योग का संदेश
प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ और नर्मदा किनारे सेठानी घाट पर भी सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया। वहीं रतलाम में जिला स्तरीय आयोजन हुआ, लेकिन कलेक्टर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुए। कुछ स्थानों पर यह भी देखा गया कि अधिकारी गद्दियों पर बैठे थे, जबकि विद्यार्थी कालीन पर बैठे रहे, जिस पर चर्चा होती रही।
भिंड जिला मुख्यालय स्थित शासकीय सांदीपनि हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। मंत्री, सांसद और विधायक को आमंत्रण भेजा गया था, पर वे उपस्थित नहीं हुए। कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रदेशभर में हुए इन आयोजनों के जरिए राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं को योग, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों की बड़ी भागीदारी ने आयोजन को यादगार बना दिया।
