,

लाड़लियों को पैसा, JNU ने अपनाया MP मॉडल! हादसों में गिरावट; विदेश दौरे पर रहेंगे CM यादव

Author Picture
Published On: 9 July 2025

भोपाल | MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार जनता के कार्यों में संलग्न नजर आ रहे हैं। इसी बीच हुई मंत्री मंडल की बैठक में उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत 12 जुलाई को महिलाओं के खातों में नियमित राशि अंतरित की जाएगी। वहीं, अगस्त में रक्षाबंधन के अवसर पर अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। यह लाभ प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ बहनों को मिलेगा। बैठक में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने दो अभ्यर्थियों की प्रमाण-पत्र त्रुटियों को समय पर ठीक कराने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी मंत्रि-परिषद की बैठक से पूर्व दी। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश भर में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे और भोपाल में कमला नेहरू सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि और साधु-संतों की भागीदारी रहेगी।

जेएनयू भी बोलेगा ‘कुलगुरु’

डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश की परंपरा से प्रेरणा लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने भी अब कुलपति को ‘कुलगुरु’ कहने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, जनवरी 2024 में बीआरटीएस हटाने के फैसले के बाद सड़क हादसों में 51% और मौतों में 70% की गिरावट आई है।

12 जुलाई को निषादराज सम्मेलन

मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 जुलाई को निषादराज जयंती है, लेकिन 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें मत्स्य पालन से जुड़े लोगों की मजदूरी दरों में वृद्धि, बोनस और विश्राम स्थलों के निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा होगी। भोपाल में 5 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना भी की जा रही है। डॉ. यादव ने सभी मंत्रियों से कहा कि विजन 2023 के तहत अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में भ्रमण कर शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए विज़न दस्तावेज़ तैयार कराएं। साथ ही, इन्हें बजट में शामिल करवाकर तत्काल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

लुधियाना से आए करोड़ों के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री ने 7 जुलाई को लुधियाना में हुए संवाद का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के 400 से अधिक उद्योगपतियों ने मध्यप्रदेश में निवेश में रुचि दिखाई है। 15,606 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनसे 20,275 से अधिक नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।

विदेश दौरे पर रहेंगे CM

मुख्यमंत्री ने बताया कि वे 13 से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान प्रमुख कंपनियों के साथ बैठकें, निवेश आकर्षण, तकनीकी आदान-प्रदान और रोजगार सृजन के प्रयास किए जाएंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp