MP कांग्रेस कमेटी ने मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रदेश में सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया है। पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार, संगठन को यह सुनिश्चित करना है कि एसआईआर (SIR) प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस प्रक्रिया में दावे-आपत्तियों की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
प्रदेश संगठन प्रभारी महासचिव डॉ संजय कामले ने जानकारी दी कि कांग्रेस को आशंका है कि कुछ लोग मतदाता सूची में गलत नाम जोड़ने या सही नाम हटाने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए पार्टी ने बूथ स्तर तक सक्रिय निगरानी के निर्देश दिए हैं।
MP कांग्रेस सतर्क
कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों, विधायकों, प्रत्याशियों और जिला निर्वाचन कार्य प्रभारियों को 19 जनवरी 2026 तक जिला निर्वाचन अधिकारी/कलेक्टर से मुलाकात कर फॉर्म-07 की स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने स्पष्ट किया कि केवल निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत फॉर्म-07 ही मान्य होंगे और एक बूथ पर एक दिन में 15 से अधिक फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अनियमितता रोकने के उपाय
निर्देशों में यह भी कहा गया कि किसी भी स्थिति में गलत नाम जोड़ने या हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि नियमों के विरुद्ध फॉर्म जमा किए गए हों तो तत्काल शिकायत दर्ज कराई जाएगी। अंतिम तीन दिनों में प्रत्येक बूथ पर जमा हो रहे फॉर्म-07 की सतत निगरानी की जाएगी, क्योंकि इस अवधि में गड़बड़ी की संभावना अधिक होती है।
कांग्रेस का जोर
डॉ संजय कामले ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और मतदाता अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा, “मतदाता सूची से छेड़छाड़ लोकतंत्र पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।” कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर तक निगरानी रखेंगे और किसी भी अनियमितता की शिकायत निर्वाचन आयोग से तुरंत की जाएगी।
शिकायत की प्रक्रिया शुरू
एसआईआर प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कल भारत निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी। यह कदम चुनावी अनियमितताओं को समय रहते रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। पार्टी ने दोहराया कि लोकतंत्र की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना उसकी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
