, ,

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने साधा निशाना, बोलें- निवेश नहीं, इवेंट मैनेजमेंट चला रही है BJP सरकार

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | MP प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार की निवेश और रोजगार नीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि बीते 20 वर्षों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर केवल इवेंट मैनेजमेंट हुआ है। उन्होंने इन्वेस्टर समिट को पोस्टर और प्रेस कांफ्रेंस तक सीमित आयोजन बताया। पटवारी ने कहा कि अब तक 11 से ज्यादा इन्वेस्टर समिट हो चुकी हैं, जिनमें हजारों MOU साइन हुए, लेकिन 80% से अधिक निवेश जमीन पर नहीं उतरा। सरकार सिर्फ प्रचार तक सीमित है, जबकि ग्रामीण और जिला स्तर पर कोई प्रभाव नहीं दिखता।

लाखों करोड़ की घोषणाएं

कांग्रेस नेता ने 2023-24 में घोषित तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को “आंकड़ों का खेल” बताते हुए कहा कि इनमें से 10% से भी कम धरातल पर दिखाई देता है। प्रदेश में न तो बड़े उद्योग लगे हैं, न MSME सेक्टर को संबल मिला है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए जरूरी कोल्ड स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट जैसे कृषि आधारित उद्योगों की लगातार उपेक्षा हुई है। मंडियों की स्थिति बदहाल है और समर्थन मूल्य पर खरीदी में गड़बड़ियां आम हो गई हैं।

रोजगार के नाम पर छलावा

पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार लाखों रोजगार देने का दावा करती है, लेकिन शिक्षित युवाओं में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। व्यापम घोटाले ने युवाओं का आत्मविश्वास तोड़ा है।

CM के कार्यकाल पर उठाए सवाल

उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में किसी भी ठोस रोजगार योजना या बड़े उद्योग की स्थापना न होने को चिंताजनक बताया। कहा कि सरकार के पास युवाओं की ट्रेनिंग और नियुक्ति से जुड़े कोई ठोस आंकड़े नहीं हैं।

पूछे ये सवाल

  • 11 इन्वेस्टर समिट के बावजूद उद्योग क्यों नहीं लगे?
  • लाखों करोड़ निवेश के दावों का ग्रामीण क्षेत्रों में क्या असर पड़ा?
  • बेरोजगारी दर क्यों बढ़ रही है?
  • युवाओं को डिग्रियां तो मिल रही हैं, नौकरियां कब मिलेंगी?
  • कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा क्यों नहीं मिला?
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp