,

लुधियाना में MP का ‘इन्वेस्टमेंट मिशन’, CM मोहन यादव करेंगे उद्योगपतियों से सीधी बात

Author Picture
Published On: 6 July 2025

भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 जुलाई को लुधियाना में मध्यप्रदेश सरकार (MP Govt) के साल 2025 के तीसरे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इससे पहले बेंगलुरु और सूरत में आयोजित रोड शो को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली थी। अब पंजाब के प्रमुख औद्योगिक शहर लुधियाना में मुख्यमंत्री प्रदेश की औद्योगिक संभावनाओं को उद्योग जगत के सामने रखेंगे।

लुधियाना रोड शो टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दौरान वर्धमान टेक्सटाइल्स और दीपक फास्टनर जैसे अग्रणी उद्योग समूहों के संयंत्रों का दौरा करेंगे। ये दौरे केवल उद्योग दर्शन तक सीमित नहीं होंगे, बल्कि मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा भी की जाएगी।

वन-टू-वन मीटिंग

डॉ. यादव दिनभर लुधियाना के विभिन्न उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग्स करेंगे। इन बैठकों में वे निवेश प्रस्तावों, सरकारी सहयोग और उद्योगों की आवश्यकताओं को लेकर खुलकर संवाद करेंगे। सरकार की मंशा इन चर्चाओं के माध्यम से दीर्घकालिक औद्योगिक साझेदारी को मजबूत करने की है।

हाई-टी सेशन में शामिल

रोड शो का एक विशेष आकर्षण ‘इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन एमपी’ होगा। इस सत्र में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक नीति, पीएम मित्र पार्क, टेक्सटाइल ओडीओपी, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स और लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स जैसी योजनाओं की जानकारी साझा करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. यादव ट्राइडेंट ग्रुप के मुख्यालय में एक हाई-टी सेशन में शामिल होंगे। यह अनौपचारिक संवाद उद्योग जगत से विश्वास और सहयोग के संबंधों को मजबूत करेगा।

व्यावसायिकता का नया आयाम

यह रोड शो केवल एक निवेशक सम्मेलन नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक सोच और स्थायी विकास की दिशा में उठाया गया अहम कदम है। लुधियाना जैसे औद्योगिक हब में मुख्यमंत्री की यह पहल प्रदेश की आर्थिक नीति में विश्वास और व्यावसायिकता का नया आयाम जोड़ने जा रही है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp