भोपाल के पुराने शहर के चौक, इब्राहिमपुरा, लखेरापुरा, हनुमानगंज, सर्राफा और किराना जैसे प्रमुख इलाकों में अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। कई स्थानों पर दुकानदारों ने नालियों और फुटपाथों पर टेबल, ठेले और गुमठियां लगाकर उन्हें किराये पर दे रखा है। इससे सड़कें संकरी हो गई हैं और हर समय जाम जैसे हालात बने रहते हैं। खासकर व्यस्त बाजार क्षेत्रों में पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है।
समस्या के लगातार बढ़ने के बाद शुक्रवार को सांसद आलोक शर्मा ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा गया था कि अनाउंसमेंट के बाद भी यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। इसी के तहत शनिवार को नगर निगम ने न्यू मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया और दुकानदारों द्वारा सड़कों व फुटपाथों पर रखे गए सामान को जब्त किया।
भोपाल में 7 घंटे चला अभियान
शनिवार को नगर निगम की टीमों ने न्यू मार्केट इलाके में करीब सात घंटे तक लगातार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के बाहर रखी गई जालियां, बोर्ड, पाइप, कपड़े, काउंटर और ठेले-गुमठियों को हटाया गया। कार्रवाई में कुल 16 ट्रक सामान जब्त कर निगम के स्टोर में भेजा गया। निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आगे भी नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाए जाएंगे।
जाम और अव्यवस्था से लोग परेशान
पुराने शहर सहित पूरे भोपाल में यातायात जाम की समस्या आम हो चुकी है। इसकी बड़ी वजह सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण है। कई जगहों पर निर्माण कार्यों के कारण सड़कें पहले से ही संकरी हैं, ऐसे में ठेले और अस्थायी दुकानें स्थिति को और बिगाड़ देती हैं। न्यू मार्केट और चौक बाजार जैसे इलाकों में हालात इतने खराब हैं कि ग्राहकों और स्थानीय लोगों को निकलने में भारी परेशानी होती है।
पुराने शहर में अगला चरण
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि न्यू मार्केट के बाद सोमवार से पुराने शहर के इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अगला चरण शुरू किया जाएगा। इसके लिए पहले ही संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। निगम का कहना है कि सार्वजनिक रास्तों और फुटपाथों को खाली कराना प्राथमिकता है, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
निगम ने व्यापारियों को पहले ही चेतावनी दी थी। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी की गई, इसलिए सख्त कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माने और जब्ती की कार्रवाई जारी रहेगी- शैलेन्द्र भदौरिया, अतिक्रमण प्रभारी
