MP में नर्सिंग शिक्षा को लेकर जारी विवाद के बीच एनएसयूआई ने शनिवार को बड़ा प्रदर्शन किया। शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता बहाल करने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता और सैकड़ों नर्सिंग छात्र-छात्राएं भोपाल के स्वास्थ्य संचालनालय के बाहर करीब 8 घंटे तक धरने पर बैठे रहे।
प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने किया। छात्रों ने कहा कि प्रदेश के 13 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता न मिलने से हजारों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
जोरदार विरोध
धरना प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की। बाद में एनएसयूआई प्रतिनिधियों ने नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार मुकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। रजिस्ट्रार ने छात्रों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दिग्विजय सिंह से न्याय की गुहार
प्रदर्शन के बाद नर्सिंग छात्र और एनएसयूआई कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के बंगले पहुंचे। उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा कि उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही और सरकार से न्याय दिलाने की मांग की।
दिग्विजय सिंह ने छात्रों से लंबी बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि वे खुद संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और छात्रों की मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
सरकार पर पक्षपात के आरोप
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि योग्य स्टाफ की कमी दूर करने की बजाय सरकार सरकारी कॉलेजों को मान्यता नहीं दे रही, जबकि कई फर्जी फैकल्टी वाले प्राइवेट कॉलेजों को खुली छूट दी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का यह रवैया निजी संस्थानों को बढ़ावा देने और सरकारी शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश जैसा है। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
एनएसयूआई की प्रमुख मांगे
- 13 शासकीय नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाए।
- सभी कॉलेजों को नियमानुसार मान्यता प्रदान की जाए।
- प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए।
- प्राइवेट कॉलेजों की फर्जी मान्यताओं की जांच के लिए विशेष समिति बने।
- नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित हो।
धरना प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी रवि दांगी, प्रदेश महासचिव सैयद अल्तमस, शुभम दरबार, अभय रामभक्त, लक्की चौबे, कुलदीप मेवाड़े, संदीप सोनगढ़े, विकास पाटीदार, शुभम बोराना और बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।