रीवा | कांग्रेस ने रीवा में आयोजित ‘न्याय सत्याग्रह’ के जरिए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और वोट चोरी, भ्रष्टाचार व अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर हल्ला बोला। पार्टी नेताओं ने मंच से भाजपा पर चुनाव आयोग की संदिग्ध भूमिका और जनता के अधिकार छीनने की कोशिशों के गंभीर आरोप लगाए।
भाजपा सरकार पर करारा प्रहार
कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ‘राहुल भैया’, कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, पूर्व मंत्री सचिन यादव, ओमकार मरकाम, सुखदेव पांसे, लखन घनघोरिया सहित कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जीतू पटवारी ने तीखे अंदाज में कहा कि मोहन यादव की सरकार अली बाबा 40 चोर की सरकार है। जनता के पैसों का दुरुपयोग, भ्रष्टाचार और पक्षपात चरम पर है। 250 रुपये की मिठाई भिजवाते हैं और जीजा जी को 5000 रुपये का बिल भेजते हैं। यही इस सरकार की असलियत है। पटवारी ने राहुल गांधी की लड़ाई का समर्थन करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे भारत के लोकतंत्र की है। जनता को इंसाफ मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा
आज रीवा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोरी के विरुद्ध #न्याय_सत्याग्रह एवं स्थानीय भाजपा नेताओं की साज़िश के तहत कांग्रेस विधायक पर लगाए गए फर्जी मुकदमे, प्रशासन की मनमानी, किसानों की बदतर हालत, महिलाओं की असुरक्षा और क्षेत्र की अव्यवस्था में संदर्भ में आन्दोलन किया गया.… pic.twitter.com/izNvzLzfiB
— MP Congress (@INCMP) August 12, 2025
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि यह आंदोलन जनता की आवाज़ को बुलंद करने, लोकतंत्र की रक्षा और न्याय दिलाने का संकल्प है। भाजपा की तानाशाही और अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक सच्चाई की जीत सुनिश्चित नहीं हो जाती।
सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान
कांग्रेस नेताओं ने साफ किया कि न्याय सत्याग्रह सिर्फ एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए लंबा संघर्ष है। पार्टी ने चेतावनी दी कि किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा और आवाज़ सड़क से लेकर सदन तक गूंजेगी।
