भोपाल/ग्वालियर | मध्य प्रदेश (MP) का 25 अगस्त इस साल अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और औद्योगिक विकास दोनों दृष्टियों से खास दिन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारीख को राज्य के दौरे पर रहेंगे, जहां ग्वालियर में उनका सामना एक अहम अंतरराष्ट्रीय मुलाकात से होगा। फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू भी उसी दिन ग्वालियर आ रहे हैं, और दोनों नेता करीब दो घंटे तक साथ समय बिताएंगे।
ग्वालियर में सांस्कृतिक कार्यक्रम
संभावित कार्यक्रम के अनुसार, मोदी और लालाबलावू सुबह लगभग 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां वे ऐतिहासिक ग्वालियर किले और तानसेन के मकबरे का दौरा कर सकते हैं। साथ ही, दोनों देशों के बीच व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा भी प्रस्तावित है।
फिजी की लगभग 37% आबादी भारतीय मूल की ज्यादातर गिरमिटिया मजदूरों के वंशज हैं। हिंदी, भोजपुरी, भारतीय त्योहार और खानपान वहां आम जीवन का हिस्सा हैं। रणनीतिक दृष्टि से फिजी दक्षिण प्रशांत में अहम स्थान रखता है और भारत के साथ समुद्री सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन तथा वैश्विक मंचों (UN, कॉमनवेल्थ, G77) पर सहयोग की संभावनाएं प्रबल हैं।
धार में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत
ग्वालियर कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 3 बजे धार जिले के बदनावर जाएंगे, जहां देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होगा। यह परियोजना पूरा होने पर मालवा क्षेत्र के लिए औद्योगिक विकास का बड़ा केंद्र बनेगी। अनुमान है कि यहां से करीब 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और कपास उत्पादक किसानों को नया बाजार और बेहतर दाम मिलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बदनावर को इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में शामिल किया जाएगा, जिससे इसे बेहतर सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। सरकार निवेशकों को उद्योग स्थापित करने के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दे रही है।