भोपाल में मेट्रो सेवा के शुभारंभ के मौके पर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मेट्रो परियोजना को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो जैसी अहम परियोजनाओं का श्रेय लेने की होड़ में सच्चाई को नजरअंदाज किया जा रहा है। जीतू पटवारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि भोपाल और इंदौर मेट्रो की अवधारणा कांग्रेस सरकार के समय तैयार की गई थी। उनके मुताबिक शहरी परिवहन को मजबूत करने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो परियोजना की नींव पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में रखी गई थी। उन्होंने दावा किया कि इस दिशा में आवश्यक प्रक्रियाएं और शुरुआती काम उसी दौर में शुरू हुए थे।
पटवारी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल नारियल फोड़ने, फीता काटने और फोटो खिंचवाने से शहरों का विकास नहीं होता। असली चुनौती योजनाओं को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से लागू करने की होती है। उन्होंने कहा कि जनता को दिखावे से नहीं, बल्कि सुविधाओं से मतलब है।
मास्टर प्लान पर जरूरी
कांग्रेस अध्यक्ष ने इंदौर और भोपाल जैसे बड़े शहरों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इन शहरों के लिए जो मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं, उन पर सरकार को गंभीरता से काम करना चाहिए। बिना ठोस योजना और जमीन पर अमल के शहरी समस्याएं और बढ़ेंगी। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास की जो नींव रखी थी, उसे आगे बढ़ाना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल श्रेय लेने में व्यस्त है, जबकि परियोजनाओं की गुणवत्ता, समय-सीमा और जनसुविधाओं पर ध्यान कम दिया जा रहा है।
जनता को चाहिए वास्तविक सुविधाएं
पटवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता को राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि बेहतर ट्रांसपोर्ट, रोजगार और बुनियादी सुविधाएं चाहिए। मेट्रो परियोजना तभी सफल मानी जाएगी जब आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के विकास, पारदर्शिता और जनहित से जुड़े मुद्दों पर सरकार से लगातार जवाब मांगती रहेगी। मेट्रो सहित सभी बड़ी परियोजनाओं में जनता के पैसे का सही उपयोग हो, यही कांग्रेस की प्राथमिकता है।
VIDEO | On inauguration of new Metro in Bhopal, state Congress chief Jitu Patwari (@jitupatwari) said, “I request the Madhya Pradesh government and CM Mohan Yadav to work on the master plans that are coming for major cities like Indore and Bhopal. The Metro project was brought by… pic.twitter.com/WtptoqisqR
— Press Trust of India (@PTI_News) December 20, 2025
आगे भी जारी रहेगा दबाव
कांग्रेस अध्यक्ष ने संकेत दिए कि आने वाले समय में पार्टी शहरी विकास से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार को घेरती रहेगी। उनके मुताबिक विकास का असली पैमाना काम की गुणवत्ता और जनता की संतुष्टि है, न कि सिर्फ उद्घाटन समारोह।
