,

AIIMS भोपाल में डायरेक्टर की कुर्सी अगस्त में होगी खाली, केंद्र सरकार ने मांगे आवेदन

Author Picture
Published On: 3 July 2025

भोपाल | AIIMS भोपाल के कार्यपालक निदेशक डॉ. अजय सिंह का कार्यकाल अगस्त 2025 में पूरा हो रहा है। उन्हें वर्ष 2022 में 3 साल के लिए नियुक्त किया गया था। अब केंद्र सरकार ने उनके स्थान पर नए डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डायरेक्टर की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति, संविदा या एग्रीमेंट के आधार पर की जाएगी। कार्यकाल 3 साल का होगा, जिसे अधिकतम 5 साल या 70 वर्ष की उम्र तक बढ़ाया जा सकेगा।

डॉ. सिंह के कार्यकाल में मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ। वर्ष 2023-24 में 58,762 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया, जो पिछले साल से 58.7% अधिक है। बड़ी सर्जरी में 18.6%, रेडियोलॉजी जांच में 26.9% और लैब टेस्ट में 15.4% की बढ़ोतरी हुई।

लगाई गई आधुनिक मशीनें

आयुष्मान भारत योजना के तहत, प्रति वर्ष औसतन ₹42.72 करोड़ के क्लेम किए गए। हार्ट, किडनी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी गंभीर सेवाएं शुरू हुईं। 24 घंटे इमरजेंसी ऑपरेशन और OPD सेवा की शुरुआत हुई। एडवांस कैथलैब, आर्टिफिशियल हार्ट व लंग मशीन समेत कई आधुनिक मशीनें भी लगाई गईं।

1 साल का अनुभव अनिवार्य

प्रति वर्ष 300 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए और 60 से 80 करोड़ तक के रिसर्च प्रोजेक्ट्स को अनुदान मिला। 85% रिक्त पदों को भरा गया और ‘वन हेल्थ, वन स्टेट’ स्कीम शुरू की गई। डायरेक्टर पद के लिए उम्मीदवार के पास मेडिसिन, सर्जरी या पब्लिक हेल्थ में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ 25 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। किसी संस्थान या विभाग का प्रमुख पद संभालने का कम-से-कम 1 साल का अनुभव अनिवार्य है। आयु सीमा 67 वर्ष तय की गई है।

आवेदन पत्र स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट mohfw.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp