उमरिया जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य समारोह में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। शनिवार को स्टेडियम में अंतिम रिहर्सल आयोजित की गई, जिसमें परेड और कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा का अभ्यास किया गया।
फाइनल रिहर्सल के दौरान कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन और एसपी विजय भागवानी ने स्टेडियम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड की सलामी ली और विभिन्न प्लाटूनों के मार्च पास्ट का जायजा लिया। अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और अन्य जरूरी तैयारियों का ध्यान रखा और संबंधित विभाग के अफसरों को निर्देश दिए।
उमरिया में गणतंत्र दिवस समारोह
रिहर्सल में पुलिस बैंड की मधुर धुनों पर आकर्षक परेड निकाली गई, जो समारोह का मुख्य आकर्षण रही। इसके साथ ही जिला मुख्यालय की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने वाद्य यंत्र, संगीत, देशभक्ति गीत और नाटकों के माध्यम से अपनी तैयारियों की झलक दिखाई, जिससे समारोह में देशभक्ति की भावना और उत्साह बढ़ गया।
व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
समारोह के दिन शहर में यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष योजना बनाई है। स्टेडियम और शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि आम जनता की आवाजाही प्रभावित न हो। कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय पर्व के गारिमामय आयोजन में किसी भी तरह की कमी न रहे।
⏩गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टेर करेंगें ध्वजारोहण
⏩गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम रिहर्सल स्टेडियम ग्राउंड में संपन्न@JansamparkMP #उमरिया pic.twitter.com/4FVYb8eyLx
— Collector Umaria (@CollectorUmaria) January 24, 2026
इस वर्ष का गणतंत्र दिवस समारोह उमरिया के नागरिकों के लिए यादगार होने वाला है। परेड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम इसे भव्य और अनुशासित बनाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं और बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
समारोह का महत्व
गणतंत्र दिवस केवल राष्ट्रीय ध्वज फहराने का दिन नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र, संविधान और नागरिकों की जिम्मेदारी को याद दिलाने का अवसर भी है। उमरिया प्रशासन ने इस अवसर पर सभी तैयारियां पूरी कर स्थानीय जनता और अधिकारीगण के लिए समारोह को सुरक्षित, व्यवस्थित और प्रभावशाली बनाने का प्रयास किया है।
