भोपाल | पश्चिम मध्य रेलवे ने रामगंजमंडी-भोपाल के बीच नई बड़ी रेल लाइन परियोजना के तहत ब्यावरा शहर में एक अहम काम शुरू करने की तैयारी की है। इस परियोजना के हिस्से के रूप में नेशनल हाईवे-52 (NH-52) पर रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग का कार्य 25 और 26 अगस्त की दरमियानी रात को किया जाएगा। काम का समय मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक तय किया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ब्रिज लॉन्चिंग के दौरान सुरक्षा को देखते हुए इस हाईवे पर यातायात अस्थाई रूप से रोका जाएगा। इस कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा हो सकती है। लेकिन जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन ने मिलकर ट्रैफिक डायवर्जन की विस्तृत योजना बनाई है, ताकि लोगों को न्यूनतम परेशानी झेलनी पड़े।
वैकल्पिक मार्ग तय
यात्रियों की सुविधा के लिए दो वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं। राजगढ़ से इंदौर की ओर जाने वाले वाहन चालक इस अवधि में खुजनेर मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, गुना की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मनौहरथाना–बीना मार्ग से अपनी यात्रा जारी रखें। इन मार्गों से लोग सुरक्षित और आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
परियोजना का महत्व
रामगंजमंडी से भोपाल के बीच बनाई जा रही यह नई रेल लाइन मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। इस रूट के तैयार हो जाने के बाद मालगाड़ी और यात्री गाड़ियों की आवाजाही तेज होगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी। रेलवे ब्रिज लॉन्चिंग इस परियोजना का एक अहम चरण है।
जनता से अपील
पश्चिम मध्य रेलवे ने आम जनता से अनुरोध किया है कि 25 और 26 अगस्त की रात को वाहन संचालन की योजना पहले से बना लें और दिए गए वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें। इससे यातायात सुचारू बना रहेगा और ब्रिज लॉन्चिंग कार्य भी बिना रुकावट के पूरा किया जा सकेगा।
रेलवे प्रशासन ने भरोसा जताया है कि इस कार्य से होने वाली असुविधा केवल कुछ घंटों तक सीमित रहेगी, जबकि इसके पूरे होने के बाद क्षेत्र को लंबे समय तक बेहतर रेल और सड़क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
